दान पेटी के पैसे गिनते रहे पर सिंहेश्वर मंदिर के गर्भगृह में मरे पड़े कबूतर को कल से हटवाना जरूरी नहीं समझा

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर मंदिर के गर्भगृह में शुक्रवार से ही एक कबूतर मरा पड़ा हुआ है । जिसके कारण श्रद्धालुओं में आक्रोश देखा गया । 


पूजा करने आये श्रद्धालुओं के आस्था पर भी चोट करती है । जो मंदिर के साफ सफाई की व्यवस्था की पोल खोल रही है । इस बाबत श्रद्धालु कैलाश भगत ने बताया कि कल से ही बाबा मंदिर के पवित्र गर्भ गृह के खिड़की पर एक कबूतर मरा हुआ है । श्रद्धालु नाक पर हाथ रख कर बाबा की पूजा करते रहे । जिस समय वह शिकायत हो रही थी, उससे कुछ देर पहले न्यास समिति के प्रबंधक और सदस्य बाबा के पैसों की गिनती के लिए बाबा के दान पेटी से पैसा निकलवा रहे थे । लेकिन किसी ने इस हटवाना उचित नहीं समझा । 

वहीं जब इस बारे में प्रबंधक रवि कुमार झा से पूछा तो उसने तुरंत उसे हटवाने की बात कही ।
दान पेटी के पैसे गिनते रहे पर सिंहेश्वर मंदिर के गर्भगृह में मरे पड़े कबूतर को कल से हटवाना जरूरी नहीं समझा दान पेटी के पैसे गिनते रहे पर सिंहेश्वर मंदिर के गर्भगृह में मरे पड़े कबूतर को कल से हटवाना जरूरी नहीं समझा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 09, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.