मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के दुर्गा चौक स्थित दुर्गा मंदिर के कुआं में लाश मिलने से सनसनी फैल गई । शनिवार को सुबह कुछ लोगों ने कूएँ में लाश को देख कर हल्ला किया ।
जिसे सुनते ही कुआं पर देखने वाले की भीड़ लग गई । धीरे धीरे मृतक के रिस्तेदार भी पहुंच गए । जिन्होने उसकी पहचान सिंहेश्वर, वार्ड नंबर 3 निवासी 30 वर्षीय मुन्ना कुमार के रूप में की । मृतक के रिस्तेदार ने बताया कि दुर्गा चौक पर ही इसकी सत्तू की दूकान है । मृतक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है और वह दो दिन पहले घर से निकला पर वापस नहीं आया था । आज दुर्गा मंदिर के कुआं में उसकी लाश मिली । उसका ननिहाल भी सिंहेश्वर में ही बस स्टैंड में मसो. दुर्गी देवी के यहाँ है ।
घटना की सूचना मिलते ही सिंहेश्वर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लाश को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया । थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
जिसे सुनते ही कुआं पर देखने वाले की भीड़ लग गई । धीरे धीरे मृतक के रिस्तेदार भी पहुंच गए । जिन्होने उसकी पहचान सिंहेश्वर, वार्ड नंबर 3 निवासी 30 वर्षीय मुन्ना कुमार के रूप में की । मृतक के रिस्तेदार ने बताया कि दुर्गा चौक पर ही इसकी सत्तू की दूकान है । मृतक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है और वह दो दिन पहले घर से निकला पर वापस नहीं आया था । आज दुर्गा मंदिर के कुआं में उसकी लाश मिली । उसका ननिहाल भी सिंहेश्वर में ही बस स्टैंड में मसो. दुर्गी देवी के यहाँ है ।
घटना की सूचना मिलते ही सिंहेश्वर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लाश को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया । थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
बाबा की नगरी में कूएँ में मिली लाश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 09, 2019
Rating:
No comments: