मधेपुरा में घूरा की आग से झुलस कर 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई । दुखद है कि आग लगने पर वृद्ध के चिल्लाने की आवाज सरस्वती पूजा के जुलूस के शोर में दब कर रह गई.
जानकारी के अनुसार खाना खा कर सोने के दौरान चारपाई से नीचे गिरे कपड़े में आग लगने से 70 वर्षीय मल्लिक टोला वार्ड नंबर 1 निवासी डोमी महतो की मौत जल कर हो गई ।
पड़ोसी पूर्व पंसस धनराज महतो ने बताया कि संभवत: सरस्वती पूजा के जुलूस के तेज आवाज के कारण इनके चिल्लाने की आवाज़ कोई नहीं सुन सका । जिसके कारण पूरा शरीर जल कर काला हो गया । घटना से परिवार के लोगों का रोते रोते बुरा हाल हो रहा है ।
जानकारी के अनुसार खाना खा कर सोने के दौरान चारपाई से नीचे गिरे कपड़े में आग लगने से 70 वर्षीय मल्लिक टोला वार्ड नंबर 1 निवासी डोमी महतो की मौत जल कर हो गई ।
पड़ोसी पूर्व पंसस धनराज महतो ने बताया कि संभवत: सरस्वती पूजा के जुलूस के तेज आवाज के कारण इनके चिल्लाने की आवाज़ कोई नहीं सुन सका । जिसके कारण पूरा शरीर जल कर काला हो गया । घटना से परिवार के लोगों का रोते रोते बुरा हाल हो रहा है ।
घूरा की आग से जलकर वृद्ध की मौत, सरस्वती पूजा के जुलूस की शोर में दब कर रह गई चिल्लाने की आवाज !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 12, 2019
Rating:
No comments: