मधेपुरा जिले में 40 पुलिस पदाधिकारी इधर से उधर, देखें कौन कहाँ गए ?

आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक के आदेश के आलोक मे जिले में  तीन साल से अधिक एक विधान सभा /अनुमंडल क्षेत्र मे पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को मधेपुरा एसपी संजय कुमार ने 40 पुलिस पदाधिकारी को इधर से उधर किया है । 


जिसमें इंस्पेक्टर, दरोगा और जमादार शामिल है.  जिले में पुलिस पदाधिकारी का अब तक सबसे बड़ा फेरबदल माना जा रहा है । एसपी ने सूची जारी करते हुए इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारी मे थानाध्यक्ष ललितेश्वर पांडेय को उदाकिशुनगंज से पुलिस केन्द्र मधेपुरा, निजामुल हक को पुलिस निरीक्षक मधेपुरा से पुलिस  केन्द्र, जनक किशोर सिंह पुलिस केन्द्र से थानाध्यक्ष उदाकिशुनगंज, हरेन्द्र कुमार प्रभारी क्यू आर टी से उदाकिशुनगंज थाना, महिला थानाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी को पुलिस निरीक्षक मधेपुरा भेजा गया है ।


सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारी में थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुरैनी से ओपी घैलाढ़, ओपी प्रभारी राजेश चौधरी घैलाढ़ से पुरैनी थानाध्यक्ष, राकेश कुमार पुलिस केन्द्र से ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष, दीपक कुमार दास को पुलिस केन्द्र से ओपी भतनी प्रभारी, थानाध्यक्ष ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष अरूण कुमार को  पुलिस केन्द्र मधेपुरा, सुरेश राम सदर थाना से बिहारीगंज थाना, नरेश पासवान पुरैनी थाना से  सदर थाना मधेपुरा, परशुराम दास सदर थाना से पुरैनी थाना, प्रमिला कुमारी महिला थाना से हिन्दी शाखा, सुबोध यादव सदर थाना से उदाकिशुनगंज थाना, महेश रजक सदर थाना से बिहारीगंज थाना, रामेश्वर साफी उदाकिशुनगंज थाना से मधेपुरा थाना, राम बाबू विश्वकर्मा पुरैनी थाना से सदर थाना, रविकांत भतनी ओपी से उदाकिशुनगंज थाना,सुमंत सिंह शंकरपुर थाना से आलमनगर थाना, राम निवास सिंह उदाकिशुनगंज थाना से शंकरपुर थाना, राजेन्द्र सिंह  आलमनगर से सदर थाना, रेणू कुमारी सदर थाना से महिला थाना, नारायण पाठक पुलिस केन्द्र से शंकरपुर थाना, चंदेश्वर राय पुलिस केन्द्र से  एस टी एसी थाना, अमर कुमार सिंह पुलिस केन्द्र से स॰अ॰ नि॰ प्रशाखा, राज नारायण सिंह स॰अ॰नि॰ प्रथम से जिला अभियोजन कोषांग मे तैनात किया है.

जबकि जमादार स्तर के ह्रदय लाल राम सदर थाना से अरार ओपी, आरती कुमारी महिला थाना से उदाकिशुनगंज थाना, रंजीत कुमार भतनी ओपी से उदाकिशुनगंज थाना, बररहामा प्रसाद सदर थाना से पुरैनी थाना, त्रिभुवन पांडेय  सिहेंश्वर थाना से ग्वालपाड़ा थाना, रामानंद सिंह मुरलीगंज थाना से आलमनगर थाना, मनोज कुमार पुलिस केन्द्र से भतनी ओपी, गणेश पासवान पुलिस केन्द्र से सिंहेश्वर थाना, प्रेमचन्द्र पासवान  पुलिस केन्द्र से मुरलीगंज थाना, श्याम सन्तोष कुमार फुलौत ओपी से शंकरपुर थाना, कृष्ण कुमार मंडल शंकरपुर थाना से फुलौत ओपी तथा भास्कर प्रसाद साह को पुलिस केन्द्र से दिवा प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है ।
मधेपुरा जिले में 40 पुलिस पदाधिकारी इधर से उधर, देखें कौन कहाँ गए ? मधेपुरा जिले में 40 पुलिस पदाधिकारी इधर से उधर, देखें कौन कहाँ गए ? Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 12, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.