![]() |
पहले मैच में मैन ऑफ द मैच |
जिसमें सिंहेश्वर एलेवेन स्टार ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओभर में 9 विकेट पर 144 रन बनाया । जवाब में खेलने उतरी नेपाल की टीम ने 28.4 गेंद पर 8 विकेट खोकर 145 बना कर मैच जीत लिया । आज दर्शकों खचाखच भरे मवेशी हाट के मैदान में सुबह हर दिल अजीज सीओ कृष्ण कुमार सिंह मैच का उद्घाटन कर खिलाडियों का परिचय लिया । सिंहेश्वर ने 30 ओभर में 9 विकेट पर 144 रन, मयंक 49, रौशन 25, मुकेश 17, नीरज 9, गेंदबाजी में नेपाल, पुष्प थापा 9 रन 3 विकेट, विधान 18 रन 2 विकेट, श्रवण 38 पर 2 विकेट । नेपाल 28.4 गेंद में 145 रन, मंजीत 35 रन, विज्ञान 26 रन, सिद्धांत 13, फिरदोश 13, श्रवण 11, गेंदबाजी में मुकेश 24 रन पर 4 विकेट, रौशन 18 रन 2 विकेट, मधेपुरा टाइम्स मैन आफ द मैच 6 ओभर में 3 मेडन 9 रन देकर 3 विकेट के कारण सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया ।
मैच में निर्णायक की भूमिका डा. आईं. सी. भगत और प्रमोद प्रभाकर ने निभाया । वहीँ स्कोरर की भूमिका राजीव कुमार ने निभाई । मौके पर ग्रीन फील्ड के डायरेक्टर राजेश कुमार राजू, सिंहेश्वर 11 स्टार के अध्यक्ष वरुण विशाल सभी खिलाड़ी उपस्थित थे.
राधा कृष्ण अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच नेपाल और सिंहेश्वर के बीच
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 29, 2019
Rating:

No comments: