मधेपुरा के सिंहेश्वर में भारत फायनांसियल इंडस्ट्रियल लिमिटेड के कलेक्शन एजेंट का 52 हजार रूपया अपराधियों ने लूटा.
मिली जानकारी के अनुसार सुपौल जिले के किसनपुर थाना के निवासी मो. अजीम जो कि भारत फायनांसियल इंडस्ट्रियल लिमिटेड के कलेक्शन एजेंट के पद पर काम करता है. 01 जनवरी को कलेक्शन के लिए सिरसिया और बरहरी के एक सेंटर से एवं एक अन्य सेंटर से कुल मिलाकर 52 हजार 752 रूपया लेकर अगले सेंटर बैरबन्ना के लिए जा रहा था.
वहीं पीड़ित ने बताया कि रास्ते में बरहरी उच्च विद्यालय के सामने उजले रंग की अपाची पर तीन नकाबपोश ने मेरे टीभीएस के आगे जबरन अपनी बाईक लगाकर मुझे रोक लिया और हथियार के बल पर मेरी डिक्की को खोल कर उसमें रखा रूपया निकाल कर पीपरा की ओर भाग गए.
इस बाबत थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता ने बताया कि आज पीड़ित का आवेदन मिला है, कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा.
मिली जानकारी के अनुसार सुपौल जिले के किसनपुर थाना के निवासी मो. अजीम जो कि भारत फायनांसियल इंडस्ट्रियल लिमिटेड के कलेक्शन एजेंट के पद पर काम करता है. 01 जनवरी को कलेक्शन के लिए सिरसिया और बरहरी के एक सेंटर से एवं एक अन्य सेंटर से कुल मिलाकर 52 हजार 752 रूपया लेकर अगले सेंटर बैरबन्ना के लिए जा रहा था.
वहीं पीड़ित ने बताया कि रास्ते में बरहरी उच्च विद्यालय के सामने उजले रंग की अपाची पर तीन नकाबपोश ने मेरे टीभीएस के आगे जबरन अपनी बाईक लगाकर मुझे रोक लिया और हथियार के बल पर मेरी डिक्की को खोल कर उसमें रखा रूपया निकाल कर पीपरा की ओर भाग गए.
इस बाबत थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता ने बताया कि आज पीड़ित का आवेदन मिला है, कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा.
कलेक्शन एजेंट से 52 हजार रूपये अपराधियों ने लूटे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 02, 2019
Rating:

No comments: