BNMU: कुलपति से मिलकर विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत

मधेपुरा में NSUI और BVM के प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में BNMU कुलपति से मुलाकात कर छात्र-छात्राओं  के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया ।


प्रतिनिधि मंडल के अनुसार छात्रों की विभिन्न समस्याएं इस तरह हैं:-
1. उत्तर के सभी विभागों में सीट की बढ़ोतरी की जाए ।
2. कुछ विवाद अभी भी जर्जर भवन में चल रहा है जिसे अविलंब भवन मुहैया किया जाए ।
3. विवि द्वारा संचालित बस के रूट चार्ट का विस्तार किया जाए ।
4. अमर है तो बात विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय परिसर के छात्रावास को सुचारू रूप से चालू किया जाए ।
5. राज भवन द्वारा जारी पत्र में डीएसडब्ल्यू बहाल करने के संबंध में अनियमितता बरती गई है जिस पर जांच उपरांत कार्रवाई की जाए ।
6. राज सरकार द्वारा एससी-एसटी छात्र-छात्राओं को जो सुविधा बीएनएमयू में नहीं दी जा रही है वह सुविधा दिया जाए ।

NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बहुत से छात्र स्नातकोत्तर में नामांकन लेना चाहते है लेकिन कम सीट होने के कारण सैकड़ो छात्र इससे वंचित रह जाते हैं. साथ ही वर्षों से विभिन्न कॉलेजो में हॉस्टल है, लेकिन सुविधा के भाव में छात्राएं नहीं आती है. अतः अविलंब हॉस्टल को सुचारू रूप में लाने की कवायद तेज की जाय ।
प्रतिनिधि मंडल में NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव, मुन्ना कुमार, राहुल कुमार, ललटू कुमार, शिवशंकर मौजूद थे । (नि. सं.)
BNMU: कुलपति से मिलकर विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत BNMU: कुलपति से मिलकर विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 03, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.