आशा कर्मियों के बीच आशा जिला मंत्री रेणु कुमारी भी मौजूद थे. आशा कार्यकर्ता धरना स्थल पर बैठते हुए केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोशित थी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि और राज्य सरकार गैर जिम्मेदाराना पूर्ण रवैया आशा कार्यकर्ताओं के साथ अब तक रहा है । अब जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हम लोगों आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।
अपनी मांगों से अवगत कराते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि 29 जून 2015 को एक समझौता मानदेय के लिए निर्धारित किया गया था, जिस पर आज तक अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। आशा कार्यकर्ताओं ने अपने आप को सरकार द्वारा सरकारी सेवक घोषित करवाए जाने की मांग की, न्यूनतम वेतन ₹18000 देने की मांग की, आशा कार्यकर्ताओं में जो लोग नर्सिग के ट्रेनिंग के योग्यता धारी हैं उन्हें नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटरों में 50% आरक्षण के साथ नामांकन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. कहा कि आशा द्वारा प्रसव के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जाने के उपरांत अन्यंत्र करवाने के लिए भेजा जाता है, तो इसके एक निश्चित मानदेय की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए और जल्द भुगतान सुनिश्चित करवाई जा जाए। सेवा शर्त की अवधि पूर्ण होने पर मानदेय अनुशंसा का लाभ आशा तथा फैसिलिटर को स्वीकृत करवाया जाय आशा एवं फैंसीलिटर को सामाजिक सुरक्षा योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का भी लाभ दिया जाए, आशा कार्यकर्ताओं को गरीबी रेखा के नीचे की सूची (बी पी एल) में शामिल किया जाए । जन वितरण प्रणाली की दुकान से सस्ते दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाए। मुस्कान योजना में टीकाकरण एवं धन के आधार पर प्रोत्साहन कटौती राशि पर रोक लगाई जाए। आशा को स्वस्थ बीमा की राशि का भुगतान किया जाए, आंदोलन के क्रम में सेवा मुक्त किए गए आशा कार्यकर्ताओं को वापस किया जाए , नवंबर 2007 में धरना प्रदर्शन के कारण जिले से 30 आशाओं की सेवा समाप्ति की गई थी उसे वापस लिया जाए।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शशि देवी कोषाध्यक्ष फूलकुमारी , सचिव रिंकू देवी, सीपीआई एम एल के संयोजक के के सिंह राठौर एवं जिला मंत्री रेणु कुमारी, मुन्नी देवी, कुमारी किरण, मंजू देवी, कंचन देवी, शांति देवी, उर्मिला देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी ,सुनीता कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रियंका देवी, आशा देवी, पूनम देवी, रीना देवी ,शैल कुमारी, संजू कुमारी, अनीता देवी ,डेजी कुमारी, रीमा कुमारी ,पूजा कुमारी, कामिनी कुमारी, आकृति कुमारी, कुमारी लालिमा, सुनीता देवी, कल्पना कुमारी आदि मौजूद थी.

आशा कार्यकर्ताओं का 12 सूत्री मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 04, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 04, 2018
Rating:

No comments: