
घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर एक युवक को मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार दोनों युवक जीवछपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी मोहम्मद मुख्तार के 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सलाम एवं मोहम्मद बेचन का 15 वर्षीय पुत्र अकबर अपने सहयोगी के साथ गम्हरिया हाट जा रहे थे. इसी दौरान सिंहेश्वर की दिशा से सुपौल की ओर आ रही स्कार्पियो, जिस पर पुलिस विभाग का बोर्ड 'सहायक महामंत्री बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन बिहार पटना' लगाया गया था, बीआर 43 पी 34 86 नंबर की गाड़ी अनियंत्रित होकर ठोकर मार कर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई.
जिसके बाद परिजनों को जानकारी मिलने पर परिजनों के द्वारा मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस एवं जनप्रतिनिधि मुखिया पति कमल किशोर पांडे के द्वारा समझा बुझाकर जाम को खुलवाया गया.

पुलिस मेंस एसोसिएशन की गाड़ी ने दो युवकों को मारी ठोकर, गंभीर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 04, 2018
Rating:

No comments: