जीविका द्वारा रोजगार मेला का आयोजन: बेरोजगार युवक-युवतियों की उमड़ी भीड़

बिहार में गरीबी उन्मूलन के लिए चलाई जा रही सशक्त और महत्वकांक्षी परियोजना जीविका के द्वारा के जिले के मुरलीगंज में के पी महाविद्यालय के प्रांगण में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

आज के इस रोजगार मेले का उद्घाटन मुरलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया.

इस अवसर पर जीविका की ओर से ग्रामीण कौशल सुजीत कुमार गुप्ता जॉब प्रोजेक्ट मेनेजर एवं विवेक कुमार ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने कहा कि आपके दरवाजे पर रोजगार देने के लिए जीविका का यह प्रयास सराहनीय है. इसमें अधिक से अधिक युवक और युवतियों को रोजगार प्राप्त होगा, जिसमें पूरे देश भर के कई जाने-माने संस्थानों ने भाग लिया। केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के युवाओं को विभिन्न तरह की तकनीकी एवं गैर तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार प्रदान करने का कार्य विगत कुछ वर्षों से किया जा रहा है। जिसकी देख-रेख पूर्ण रूप से जीविका करती है। 

इसी क्रम में जीविका मधेपुरा जिले के विभिन्न प्रखंडों में ग्रामीण युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार संबंधी सुविधाए प्रदान करती आ रही है। इस बार जिला स्तर पर एक वृहद रोजगार मेला का आयोजन कर ग्रामीण एवं शहरी युवाओं को उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार प्रदान करने का एक सफल प्रयास किया गया। 

इस दौरान रोजगार मेला में नवभारत फर्टिलाइजर , कहिनूर एग्रो सॉल्यूशन ,आर सेनेटरी सी बी आईं, शिवशक्ति बायोटेक, टेंप्टेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड आईसी आईसी आई एकेडमी ओरियन एजुकेशन अपोलो मेडिमिक्स, मां सरस्वती एजुकेशन ट्रस्ट, बिरला, ओरिएंट जी फोर एस, और दैनिक भास्कर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए. इस अवसर पर बेरोजगार युवाकों एवं युवतियों की भारी भीड़ सभी 16 काउंटरों पर कुल 2240 युवाओं का पंजीकरण कराया। इन गैर सरकारी संस्थानों के अलावा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में से एक निश्चय आर्थिक हाल युवाओं को बल के अंतर्गत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के भी काउंटर लगे हुए थे. आए सभी युवाओं को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। 

मेला सुबह 23 नवंबर की सुबह 10:00 बजे से बजे से लेकर 6 बजे तक आयोजित किया गया। रोजगार मेला जीविका के प्रभारी जिला परियोजना मनीष कुमार मुन्ना व रोजगार प्रबंधक सुजीत कुमार गुप्ता शामिल हुए। विवेक कुमार बीएमपी पारस कुमार, एसी अभिषेक कुमार, एसी सुरेंद्र कुमार, एसी बेबी कुमारी, शिल्पी कुमारी, सबीना खातून, श्वेता कुमारी सीसी एवं सेवानंद कुमार, जय, आरती, धर्मेंद्र कुमार एमबीके आदि उपस्थित थे.
जीविका द्वारा रोजगार मेला का आयोजन: बेरोजगार युवक-युवतियों की उमड़ी भीड़ जीविका द्वारा रोजगार मेला का आयोजन: बेरोजगार युवक-युवतियों की उमड़ी भीड़ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 23, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.