जन अधिकार पार्टी लो0 सहरसा-सुपौल-मधेपुरा में दिनांक 21/11/18 को कोशी में एम्स को लेकर होने वाले चक्का जाम को स्थगित करने की जानकारी पार्टी प्रवक्ता शैलेंद्र शेखर ने देते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक व सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी ने 21/11/18 को मोहम्मद हजरत साहब के जन्मदिवस होने के चलते पार्टी द्वारा पूर्व घोषित सड़क चक्का जाम को तीनों जिला में स्थगित किया गया है.
पार्टी प्रवक्ता शैलेन्द्र शेखर ने कहा कि उस दिन पार्टी के युवा और छात्र परिषद के द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से एम्स के लिये अपनी मांग रखेंगे और एक दिवसीय उपवास पर रहेंगे यह 21/11/18 को ही तीनो जिला मुख्यालय में पार्टी के साथी द्वारा किया जायेगा. प्रवक्ता शैलेंद्र ने कहा कि पार्टी के हाईकमान के निर्देश पर दिनांक 19/12/18 को एम्स सहित कोशी के अनेकों जनमानस के सवाल पर पार्टी पद यात्रा करेंगे.
कहा गया कि एम्स और ओवरब्रिज मुद्दे पर तीनो जिले का एकदिवसीय उपवास सहरसा में ही होगा.

पार्टी प्रवक्ता शैलेन्द्र शेखर ने कहा कि उस दिन पार्टी के युवा और छात्र परिषद के द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से एम्स के लिये अपनी मांग रखेंगे और एक दिवसीय उपवास पर रहेंगे यह 21/11/18 को ही तीनो जिला मुख्यालय में पार्टी के साथी द्वारा किया जायेगा. प्रवक्ता शैलेंद्र ने कहा कि पार्टी के हाईकमान के निर्देश पर दिनांक 19/12/18 को एम्स सहित कोशी के अनेकों जनमानस के सवाल पर पार्टी पद यात्रा करेंगे.
कहा गया कि एम्स और ओवरब्रिज मुद्दे पर तीनो जिले का एकदिवसीय उपवास सहरसा में ही होगा.

एम्स और ओवरब्रिज मुद्दे पर तीनों जिले का एकदिवसीय उपवास होगा सहरसा में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 18, 2018
Rating:

No comments: