लंबित वेतन भुगतान नहीं होने के विरोध में शिक्षक संघ ने बी.आर.सी. में जड़ा ताला

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने लंबित वेतन भुगतान नहीं होने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर बी.आर.सी. में जड़ा ताला.


शिक्षक संघ, चौसा इकाई के बैनर तले जून माह के लंबित वेतन एवं एरियर की मांग को लेकर बी.आर.सी. चौसा में शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं बी.आर.सी. कार्यालय का तालाबंदी बुधवार को किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार भगत ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण चौसा एवं बिहारीगंज प्रखंड के शिक्षकों को जून माह के वेतन, एरियर से साजिश के तहत वंचित किया गया है, जिसे संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. जिला प्रवक्ता अरविन्द आनंद ने कहा कि आज धरना प्रदर्शन कर अपने हक़ को मांग रहे हैं, अगर दीपावली से पहले वेतन व् एरियर नहीं दिया गया तो हमलोग एकजुट होकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के विभागीय कार्य को अवरूद्ध कर देंगे. उन्होंने कहा कि 02 नवम्बर को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना एवं तालाबंदी किया जायगा. प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार भगत ने कहा कि वेतन कोई भीख नहीं, शिक्षकों द्वारा श्रम किया गया संवैधानिक अधिकार है.

कार्यक्रम में प्रखंड प्रवक्ता कुमार राजीव रंजन, अमित सूर्यवंशी, प्रणव कुमार, अरुण कुमार शेखर, रूपेश कुमार, पवन कुमार, शबाना नाजनी, मो. सज्जाद आलम, संजय कुमार सुमन, मानवेंद्र कुमार, रविन्द्र जायसवाल, निरंजन सिंह, धीरेन्द्र दर्वे, बिन्दु कुमारी, रेहाना खातून, मो. फैयाज आलम, सत्य प्रकाश भारती, बिन्दुला कुमारी, शेख यहिया सिद्धिकी, रतन मंडल, अरुण कुमार जायसवाल, मनोज कुमार पासवान, सुदामा पासवान, राधेश्याम पासवान, गायत्री कुमारी, संजय पासवान, अशोक कुमार, माखनलाल चतुर्वेदी, जूली शेखर, रॉबिन्स कुमार, परमेन्द्र कुमार आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
लंबित वेतन भुगतान नहीं होने के विरोध में शिक्षक संघ ने बी.आर.सी. में जड़ा ताला लंबित वेतन भुगतान नहीं होने के विरोध में शिक्षक संघ ने बी.आर.सी. में जड़ा ताला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 31, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.