'हम शब्दों के धनी होते हैं, तो हमें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है': 5वीं अंतर विद्यालय स्पेलिंग बी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बोले वीसी

बच्चे शिक्षा रूपी बगीचे के पुष्प हैं. इनकी सुगंध दूर-दूर तक फैलेगी. यह बात कुलपति डा० अवध किशोर राय ने कही. वे बुधवार को राज मैनेजमेंट द्वारा आयोजित 5वीं अंतर विद्यालय स्पेलिंग बी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे. 


कुलपति ने सभी बच्चों को बधाई दीं और कहा कि यह महज एक शुरूआत है. अभी और आगे जाना है. हर एक बच्चों के मन में जीतने की भावना होनी चाहिए. हमेशा सोचिए कि मैं पहले नंबर पर क्यों नहीं. आत्मबल से ही सफलता मिलती है. कुलपति ने कहा कि स्पेलिंग का बहुत महत्व है. हम शब्दों के धनी होते हैं, तो हमें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. कुलपति ने कहा कि बच्चे ही समाज एवं राष्ट्र के भविष्य हैं. अतः हमारा यह दायित्व है कि हम बच्चों पर पर्याप्त ध्यान दें. 

कुलपति ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने की जरूरत है. कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे आएं. पहले कहा जाता था कि "पढ़ोगे लिखोगे, बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब" लेकिन अब ऐसी बात नहीं  है. खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए तो आवश्यक है ही, यह कैरियर का भी बेहतर विकल्प है. कुलपति ने कहा कि सभी बच्चे अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें. कोई जरूरी नहीं है कि सभी इजिनियर, डाक्टर या आईएस बनें. जिनकी जिस क्षेत्र में रूचि हो, वे उसमें कैरियर बना सकते हैं.

इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली ने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था में कहीं न कहीं कमी है. यही कारण है कि बारह वर्षों तक लगातार पढ़ाई करने के बावजूद हमारे बच्चे अंग्रेजी नहीं जान पाते हैं. बच्चे डिक्सनरी नहीं रखते हैं, बल्कि मोबाइल में स्पेलिंग देखते हैं. उन्होंने बताया कि 1971-72 में नारायणपुर के एक गाँव में भी चैम्बर की डिक्सनरी मिलती थी लेकिन आज भागलपुर शहर में भी यह उपलब्ध नहीं है. इससे यह स्पष्ट है कि हमारी शिक्षा व्यवस्था में गिरावट आई है. उन्होंने बच्चों से दो शब्द का स्पेलिंग पूछी और बताने वाले बच्चों को एक-एक सौ नकद पुरस्कार दिया. 

इस अवसर पर पूर्व परीक्षा नियंत्रक डा० भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न अब्दुल कलाम आजाद ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में एक सौ विद्यालय के बच्चों को बुलाया था. वे यह मानते थे कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं. उन्होंने अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी स्पेलिंग प्रतियोगिता आयोजित करने की विशेष रूप से सराहना की. उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर माता-पिता के अलावे समाज के कई लोगों का ॠण है. बच्चों को हमेशा यह ॠण उतारने के लिए तत्पर रहना चाहिए. 
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा० के. पी. यादव ने की. अतिथियों का स्वागत राज मैनेजमेंट के सचिव सावंत कुमार रवि और सोनी राज ने मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया. संचालन सीएम साइंस कॉलेज, मधेपुरा के संजय कुमार परमार ने किया.

इस अवसर पर उप कुलसचिव (स्थापना) डा० कपिलदेव प्रसाद, पीआरओ डा० सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे. सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वर्ग 01 से 10 तक के 1300 छात्र-छात्राओं ने कुल छः कोटियों में भाग लिया था. यह प्रतियोगिता 19 अगस्त एवं 02 सिंतबर को आयोजित हुई थी, जिसमें चयनित 138 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया किया. पुरस्कृत होने वाले छात्रों  की सूची- किडोज-1 कोटि में मुरलीगंज पब्लिक स्कूल की वशु वर्धन- प्रथम स्थान, लिट्ल बर्ड्स स्कूल की हर्षिता बाबुल- द्वितीय स्थान एवं ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज की वैष्णवी कुमारी- तृतीय स्थान. सांत्वना पुरस्कार- संस्कृति भारद्वाज, हर्ष कुमार, रियांश अग्रवाल, नैंसी कुमारी, आशु राज, पुरुषोत्तम कुमार, बाबुल कुमार, मो० शयान शरफराज, प्रियांशु कुमार, हार्दिक कुमार, बिट्टू कुमार, दिलखुश कुमार, हिमांशु राज, अंजलि भारती, जिया कुमारी, श्रुति आनंद, अभिलाषा कुमारी एवं आर्यन राज.

कीडोज-2 कोटि में ग्रीन वैली स्कूल के रामकृष्ण प्रथम स्थान, जितेंद्र पब्लिक स्कूल के रिसव आनंद - द्वितीय स्थान एवं हॉली क्रॉस स्कूल के हर्ष राज- तृतीय स्थान. सांत्वना पुरस्कार- डीक्कू कुमार, सृजल सिद्धि, ओंकार राज, शिवम कुमार, आकांक्षा राज, राजश्री रंजन, बिहान, शिवराज कुमार, नवनीत कुमार, अयांश राज, अंकित कुमार, अन्नू प्रिया, अंकित, ललितनारायण मिश्रा, चेतन राज, प्राची अंतरा, दर्श शर्मा, साक्षी स्नेहा, कारण राज, उज्ज्वल राज, सौमिक पाल, ऋषि राज, रुचि कुमारी, विपुल कुमार एवं उर्वशी कुमारी.

सब-जूनियर कोटि में सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रीतू स्टार- प्रथम, किरण पब्लिक स्कूल की शालिनी कुमारी द्वितीय स्थान एवं डीग्रेशिया इंटरनेशनल स्कूल के सिद्धार्थ कार्तिक को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. सांत्वना पुरस्कार- सिद्धांत कार्तिक, आयुष कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, प्रशांत राज, आदित्य आनंद, सुशांत सुमन, प्रिंस राज, अभिमन्यु कुमार, हर्ष राज, प्रत्युष कुमार, दिव्यांशु, सत्यम, सोनू एवं रिया सिंह.

जूनियर कोटि में  ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, सिंघेस्वर की काव्या रूपक को प्रथम, ब्राइट एंजेल्स  स्कूल की  सिमरन को द्वितीय एवं ज्ञान विहार यूनिवर्सल मो० शर्जील युसुफ़ को तीसरा स्थान. सांत्वना पुरस्कार- आयुष आनंद, ईशा प्रियंका, कुमारी तृप्ति, ईश्वर कुमार, आस्था, सुदर्शन, मानवी, नायशा, पूर्णिमा, अपराजिता, रिशव, प्राची सुल्तानिया, रिमझिम, आरती, बाबुल, ऋषिका, आयुष, तेजस्वी, अंकिता एवं रतन प्रिया.
सीनियर कोटि- दार्जीलिंग पब्लिक स्कूल की प्रेरणा रंजन प्रथम, हॉली क्रॉस स्कूल की कोमल कुमारी द्वितीय एवं तुलसी पब्लिक स्कूल के आनंद राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सांत्वना पुरस्कार- अंकित आनंद, शिवानी, डेविड, अलका, अभिनव, शिवम, पाखी, मेघा, शुभम, आयुष, रिया, प्रीति, मनीष, प्रेमवर्धन, अमृत, ऋतु, खुशी, आदर्श एवं निखिल सिंह.

सुपर सीनियर कोटि- दार्जीलिंग पब्लिक स्कूल के अभिनव आनंद प्रथम, हॉली क्रॉस स्कूल की अंजलि द्वितीय एवं ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की नैना कुमारी को तृतीय स्थान. सांत्वना पुरस्कार - पल्लवी, हर्ष, सुरभि, रौशन, आयुष, साक्षी, अंजलि, अभिनव, जयंत, अमृत, दिशा, अनुराग, प्रिंस, दुर्गेश, रिया, निक्की, प्रत्युष, अनिका, आमरीन, आयुषी, प्रीति, गौरी एवं मन्नू. बेस्ट स्पेलिंग बी अवार्ड लिट्ल बर्ड्स स्कूल की हर्षिता बाबुल को प्रदान किया गया.
इस अवसर पर संदीप सांडिल्य, श्याम कुमार कैनरा बैंक के मैनेजर सनी कुमार, मानव सिंह, रूपेश कुमार, कुंदन कुमार, निक्कू नीरज, बालेश्वर, एवं अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सोनी राज, अमित, विजय, रवि, आतिफ शिल्पी, शिल्पा, गौतम एवं अन्य का सहयोग रहा .
'हम शब्दों के धनी होते हैं, तो हमें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है': 5वीं अंतर विद्यालय स्पेलिंग बी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बोले वीसी 'हम शब्दों के धनी होते हैं, तो हमें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है': 5वीं अंतर विद्यालय स्पेलिंग बी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बोले वीसी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 10, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.