मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड कार्यालय से सटे विकास भवन परिसर में पोषण मेला आयोजित की गयी.
मेला में बच्चों को जन्म से छ: माह तक दूध पिलाने के अलावे 7वें महीने में आहार का प्रकार पर इसकी पूरी प्रदर्शनी लगाई गई. इसके माध्यम से मेला में आए महिलाओं व अन्य को समझाने का पूरा प्रयास किया गया. कौन सी सब्जी, पत्ता, सोहजन के पत्ते, पेकचा का पत्ता आदि खाने के लाभ को बताया गया. साथ ही गर्भवती महिलाओं व कुपोषण के शिकार बच्चों का भी जांच किया गया.
6 अतिकुपोषित बच्चों को एन.आरसी. रेफर्ड भी किया गया ताकि उसके परिजन उसका फ्री में इलाज करवा सकें. बाद में एक रैली भी निकाला गया जो विकास भवन से पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए बाल विकास कार्यालय तक गया. जिसमें नारा भी लगाया जा रहा था, कि पोषण में मुस्कान है, बच्चों की पहचान है. मम्मी पापा भूल न जाना संतुलित भोजन ही बच्चों को खिलाना आदि.
इस मौके पर बालविकास परियोजना पदाधिकारी सुनीता दयाल के अलावे एलएस ममता कुमारी, कंचन कुमारी, इन्दु सुमन, मुसरत बानो के अलावे विनीता झा, प्रेमलता कुमारी, नेहा कुमारी, मीरा देवी, चंदा रानी, श्वेता, मीनू, वीणा देवी, नाजनी समेत अन्य उपस्थित थी.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
मेला में बच्चों को जन्म से छ: माह तक दूध पिलाने के अलावे 7वें महीने में आहार का प्रकार पर इसकी पूरी प्रदर्शनी लगाई गई. इसके माध्यम से मेला में आए महिलाओं व अन्य को समझाने का पूरा प्रयास किया गया. कौन सी सब्जी, पत्ता, सोहजन के पत्ते, पेकचा का पत्ता आदि खाने के लाभ को बताया गया. साथ ही गर्भवती महिलाओं व कुपोषण के शिकार बच्चों का भी जांच किया गया.
6 अतिकुपोषित बच्चों को एन.आरसी. रेफर्ड भी किया गया ताकि उसके परिजन उसका फ्री में इलाज करवा सकें. बाद में एक रैली भी निकाला गया जो विकास भवन से पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए बाल विकास कार्यालय तक गया. जिसमें नारा भी लगाया जा रहा था, कि पोषण में मुस्कान है, बच्चों की पहचान है. मम्मी पापा भूल न जाना संतुलित भोजन ही बच्चों को खिलाना आदि.
इस मौके पर बालविकास परियोजना पदाधिकारी सुनीता दयाल के अलावे एलएस ममता कुमारी, कंचन कुमारी, इन्दु सुमन, मुसरत बानो के अलावे विनीता झा, प्रेमलता कुमारी, नेहा कुमारी, मीरा देवी, चंदा रानी, श्वेता, मीनू, वीणा देवी, नाजनी समेत अन्य उपस्थित थी.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
'मम्मी पापा भूल न जाना, संतुलित भोजन ही बच्चों को खिलाना': पोषण मेला आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 25, 2018
Rating:

No comments: