'बिहार में बेपटरी हुई कानून व्यवस्था, रोज हो रहे हत्या और बलात्कार': महागठबंधन

मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर के कला भवन के समीप शनिवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ धरना दिया.


धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजद नेता हाजी अब्दुल सत्तार और संचालन आलोक यादव ने किया. नेताओं ने कहा कि बिहार में अब कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. हर रोज हत्याएं, अपहरण, लूट, चोरी, बलात्कार जैसी घृणित संगीन घटनाएं घट रही है. सरकार अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है. पुलिस प्रशासन निक्कमी बन हुई है. सभी थाना चापलूस और दलालों के गिरफ्त में है. वरीय पुलिस अधिकारी महज माहवारी वसूलने के लिए बैठे हुए हैं. पुलिस के अधिकारियों को अपराध रोकने से कोई मतलब नहीं रह गया है. पुलिस पैसे वसूलने में मसगूल है. नतीजतन अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.

लोजद के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश सिंह ने कहा कि अब तो सुशासन सरकार में शामिल दल के लोग भी सुरक्षित नहीं है. चौसा प्रखंड के जदयू नेता सह तीन बार मुखिया रह चुके मनोज मंडल पर जानलेवा हमला हुआ. उनके उप प्रमुख पिता सुरेश मंडल की भी हत्या 90 के दशक में अपराधियों ने कर दी. वैसे मनोज मंडल अच्छे परिवार के हैं, उनकी पत्नी वर्तमान में जदयू की प्रखंड अध्यक्ष है. चौसा प्रखंड के चंदा गांव में ईंट भट्ठा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आलमनगर के रतवारा में एक व्यक्ति की हत्या हुई. घरेलु हिंसा का महिलाएं शिकार हो रही हैं. उदाकिशुनगंज में बंधन बैंक के कर्मी को लूटा गया. रोज हत्या, अपहरण, लूट, चोरी, छिनतई, बलात्कार जैसे वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. सरकार का पुलिस तंत्र फेल हो चुका है. सरकार का अपराध पर नियंत्रण नहीं रह गया है. सरकार को गद्दी छोड़ देना चाहिए.

लोजद नेता हाजी मो. सत्तार ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का जरा सा भी भय नहीं रह गया है. आखिर भय क्यों रहेगा, सच्चाई तो यही है कि अपराधी, दलाल, माफिया के संरक्षण में थाना चल रहा है. पुलिस नाजायज कमाई में लगे हुए हैं. वहीं राजद के युवा जिलाध्यक्ष मुन्ना खां ने कहा कि सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुका है. हर रोज हत्याएं लूट हो रही है. राजद नेता रमेश रमण ने कहा कि अपराधियों के आगे पुलिस बौनी पड़ गई है.

मौके पर लोजद के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, जयप्रकाश सिंह, आलोक यादव, छतरी यादव, विनोद यादव,सीपीआई के मोती प्रसाद सिंह, मो. सुलेमान, आलमनगर के शिवेस मंडल, राजद के विकास चंद्र यादव, अयूब अली, मो. अली, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रमण यादव, संजय यादव, लाल यादव, अशोक यादव, हरेश यादव, रमेश कुमार रमण, बीरेंद्र सिंह, कांग्रेस के खोखा सिंह, नवीन गुप्ता, एहसान आलम, शौकत अली, सीपीआई के निखिल कुमार झा, कामेश्वर पासवान, श्यामलकिशोर सिंह, नंदकिशोर भगत, उदयकांत मंडल, अयूब आलम, रमण कुमार झा, मो. वाजिद, मो. साहिल, रामकृष्ण महतो, रामविलास भगत, कृष्ण कुमार यादव, नवल यादव आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
'बिहार में बेपटरी हुई कानून व्यवस्था, रोज हो रहे हत्या और बलात्कार': महागठबंधन 'बिहार में बेपटरी हुई कानून व्यवस्था, रोज हो रहे हत्या और बलात्कार': महागठबंधन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 01, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.