मधेपुरा के घैलाढ़ में मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत् घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भतरंधा प्रमाणपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिया के 70 छात्र-छात्राओं के परिभ्रमण दल को रवाना किया गया.
शनिवार को पंचायत के मुखिया किरण देवी, मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, जाप सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव, शिक्षा समिति-सह-वार्ड सदस्य वकील यादव और शिक्षा समिति सचिव मंजू देवी ने परिभ्रमण दल को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. 
इन्हें सहरसा जिले के मटेश्वर धाम, महिषी के उग्रतारा मंदिर व् कारु खिरहरी मंदिर में छात्रों को घुमाया जाएगा.
इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव ने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों का बौद्धिक विकास, आचार-विचार, रहन-सहन व् अन्य शिक्षागत जानकारियां मिलती है.
वहीं सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास को लेकर यह योजना संचालित की गई है. परिभ्रमण में बच्चों को ऐतिहासिक स्थलों को देखने और उसके इतिहास को जानने का मौका मिलता है.
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार बम बम ने ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी देते हुए उनकी महत्ता से भी अवगत कराया.
इस मौके पर राजेश कुमार, नन्दन तांती, शिक्षिका रानी कुमारी, कंचन कुमारी, रमेश कुमार, सत्यनारायण सुतिहार, मोहम्मद इफ्तेखार आलम एवं बहुत सारे ग्रामीण भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत् परिभ्रमण दल रवाना
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 21, 2018
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 21, 2018
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 21, 2018
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 21, 2018
 
        Rating: 
 
 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: