मधेपुरा के सिंहेश्वर में आज तेज गति से आ रही बाइक और साइकिल की टक्कर में दो व्यक्ति घायल हो गए और एक की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, सिंहेश्वर-गम्हरिया रोड में रुपौली के पास तेज गति से आ रही बाइक सवार ने, साइकिल सवार को ठोकर मार दी. ठोकर लगने से तीनों व्यक्ति घायल हो गए. आसपास के लोगों ने तीनों को सी.एस.सी. सिंहेश्वर लाया, जहां साईकिल सवार की गंभीर स्थिति को देखते हुए, जो रूपौली निवासी देवन चौहान (50 वर्ष) है, को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया. लेकिन सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत एम्बुलेंस में ही हो गई.
वहीं बाइक सवार सिंगीयोन निवासी रंजन कुमार यादव 25 वर्ष और बादिल कुमार यादव 25 वर्ष के सर में गहरी चोट लगने से उसका सर फट गया, जिसका इलाज सी.एस.सी. सिंहेश्वर में चल रहा है. डा. आनंद कुमार ने बताया कि दोनों की स्थिति नाजुक है, लेकिन खतरे से बाहर है.
मिली जानकारी के अनुसार, सिंहेश्वर-गम्हरिया रोड में रुपौली के पास तेज गति से आ रही बाइक सवार ने, साइकिल सवार को ठोकर मार दी. ठोकर लगने से तीनों व्यक्ति घायल हो गए. आसपास के लोगों ने तीनों को सी.एस.सी. सिंहेश्वर लाया, जहां साईकिल सवार की गंभीर स्थिति को देखते हुए, जो रूपौली निवासी देवन चौहान (50 वर्ष) है, को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया. लेकिन सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत एम्बुलेंस में ही हो गई.
वहीं बाइक सवार सिंगीयोन निवासी रंजन कुमार यादव 25 वर्ष और बादिल कुमार यादव 25 वर्ष के सर में गहरी चोट लगने से उसका सर फट गया, जिसका इलाज सी.एस.सी. सिंहेश्वर में चल रहा है. डा. आनंद कुमार ने बताया कि दोनों की स्थिति नाजुक है, लेकिन खतरे से बाहर है.
सिंहेश्वर में बाइक और सायकिल की जबरदस्त टक्कर में सायकिल सवार की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 21, 2018
Rating:
No comments: