


सहरसा जिले के भरौली ग्रामवासी श्री विरेन्द्र कुमार सिंह के सुपुत्र श्वेताभ सुमन फाईन आर्ट के क्षेत्र के एक चमकीले सितारे बनकर उभर रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में रह रहे श्वेताभ ने एक प्रोफेशनल पेंटर के रूप में विदेशी धरती तक अपनी पहचान बना ली है. ललित कला में गहरी रूचि रखने वाले श्वेताभ देश के प्रतिष्ठित संस्थान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कोरियन भाषा के स्नातक के छात्र हैं.

हाल ही में पुणे की फेमस ‘इंडिया-आर्ट गैलरी’ में ‘एड्युकेशन फॉर ऑल’ थीम पर बने इनकी पेंटिंग्स को जीत हासिल हुई और अगले तीन वर्षों तक वहाँ इनकी पेंटिंग प्रदर्शित की जाएगी.
हालांकि छोटी सी उम्र की पहचान अभी थोड़ी छोटी है किंतु विदेश में इनके नाम की चर्चा सुनकर हाल ही में अमेरिका के एक प्रकाशक ने इनसे संपर्क कर इनके द्वारा बनाए पेंटिंग्स के संग्रह में से कई पेंटिग्स को चुनकर अपनी एक किताब में छापा है.

श्वेताभ के पिता ने बातचीत के क्रम में एक संदेशात्मक लहजे में कहा कि लोग अपने बच्चों की रूचियों और क्षमताओं को परखें फिर उसके भविष्य का निर्धारण करें. कभी भी अपने नौनिहालों की इच्छा का दमन न करें और भटकाव से अपने बच्चों को बचाएं. बच्चों के सिर पर अविभावक अपनी महत्वाकांक्षाओं का बोझ कदापि न डालें.
SUNDAY SPECIAL: श्वेताभ सुमन: फाईन आर्ट के सितारे ने अपनी प्रतिभा से विदेशी धरती तक बनाई पहचान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 22, 2018
Rating:

No comments: