मधेपुरा जिले
के गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित कृष्णा ढाबा संचालक डिक्शन राज पर सोमवार की
रात्रि जानलेवा हमला एवं रड से प्रहार कर जख्मी कर दिया.
इस बाबत कृष्णा ढाबा
संचालक डिक्शन राज ने थाना को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
आवेदन में
डिक्शन ने बताया कि सोमवार की रात्रि जब अपना होटल का काम खत्म कर घर जा रहे थे. उसी समय बस स्टैंड के समीप सचिंद्र भगत अपने सहयोगियों साथ उसे घेर लिया. जान
से मारने के नीयत से मेरे उपर गोली चला दिया. इसके बाद लोहे के रड से प्रहार कर
अधमरा कर दिया. साथ ही मेरे जेब से 20 हजार रूपये ले लिया और धमकी देते हुये कहा
जिंदा रहना है तो दो लाख रूपये देना होगा.
ढाबा संचालक ने बताया कि इससे पूर्व भी
सचिंद्र भगत के द्वारा बार बार धमकी दिया करते थे. इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार
टू ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुये गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही
है.
(नि. सं.)
होटल व्यवसायी के साथ मारपीट एवं लूटपाट, प्राथमिकी दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 31, 2018
Rating:
No comments: