मधेपुरा में कई जगहों पर सघन वाहन चेकिंग, 20 हजार 100 रूपये जुर्माना की वसूली

मधेपुरा जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर शुक्रवार को एसपी संजय कुमार के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। 


85 बाइकों की जाँच, 20 बिना कागजात के 

चेकिंग अभियान के दौरान 85 बाइकों की जांच की गयी। जिसमें 20 बाइक बिना कागजात के मिले। बाइक जब्त कर पुलिस सदर थाना ले आयी। जहां चालान काटकर जब्त बाइक चालकों से कुल 20 हजार 100 रूपये  जुर्माना वसूला गया। 
 
सदर थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि जब्त किये गए बाइक चालकों से कागजात लेकर जांच किया गया। बिना कागज के बाइक काे सदर थाना लाया गया जहां उसका चालान काटकर मुक्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि एसपी के निर्देश पर शहर के पानी टंकी चौक, खेदन चौक, पश्चिमी बाय पास स्थित डॉ. पी टूटी क्लिनिक व कोर्ट के सामने वाहन जांच किया गया। जांच के दौरान लगभग 85 गाड़ियों को जब्त कर थाना लाया गया। 

खराब लॉक वाली गाड़ियों को भी लाया गया थाना 

साथ ही वैसे गाड़ियों को भी थाना लाया गया जिसका लॉक खराब था। सभी गाड़ियों का चालान काट कर छोड़ दिया गया है। साथ ही खराब लॉक वाली गाड़ी का थाना में ही लॉक बदलवा कर छोड़ दिया गया। जांच करते हुए अरुण कुमार सिंह कमांडो दस्ता मौजूद थे.
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
मधेपुरा में कई जगहों पर सघन वाहन चेकिंग, 20 हजार 100 रूपये जुर्माना की वसूली मधेपुरा में कई जगहों पर सघन वाहन चेकिंग, 20 हजार 100 रूपये जुर्माना की वसूली Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 18, 2018 Rating: 5

1 comment:

  1. सर अगर वाहन का कागजात नही है तो जुर्माना वसूला जाता है। इस जुर्माने वसूलने की काम मे पारदर्शिता लाने के लिए सभी पुलिस थानों में विभिन्न प्रकार के कागजातों में लगने वाले fine की बोर्ड लगवाने की व्यवस्था करवाई जाए.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.