मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत प्रखंड पड़वा नवटोल पंचायत के वार्ड नंबर 9 में गुरुवार को दोपहर बाद दो बजे अचानक भीषण आग लगने के कारण 4 दलित परिवार के घर जलकर राख हो गये।
तत्काल सहायता से मिली पीड़ितों को बड़ी राहत
वार्ड नंबर 9 से दलित परिवार आग लगने से हरदेव पासवान, वकील पासवान, मनोहर पासवान और मुरली पासवान के घर जल कर राख हो गये । ऐसे समय में सरकारी सहायता एवं अन्य सहायता को जिस वक्त अग्नि पीड़ित परिवार रोटी कपड़ा और मकान के लालायित थे, एन मोके पर अग्नि पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए युवा क्रांति फाउंडेशन के अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ़ बौआ यादव पीड़ितों के सर छुपाने के लिए प्लास्टिक के त्रिपाल एवं साड़ी, गमछी, फ्रॉक, लूंगी, खाने के सामानों में चूड़ा मुड़ही के साथ पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचे । पीड़ित परिवारों को खाने पीने से लेकर के सर छुपाने तक के सभी सामानों की तत्काल आपूर्ति युवा क्रांति फाउंडेशन के अध्यक्ष श्वेत कमल द्वारा की गयी।
मौके पर विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया, जन संघर्ष समिति संयोजक संतोष कुमार उर्फ सिंटू, दीपक कुमार, राजू कुमार, जापानी कुमार, बाबू साहब आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
तत्काल सहायता से मिली पीड़ितों को बड़ी राहत
वार्ड नंबर 9 से दलित परिवार आग लगने से हरदेव पासवान, वकील पासवान, मनोहर पासवान और मुरली पासवान के घर जल कर राख हो गये । ऐसे समय में सरकारी सहायता एवं अन्य सहायता को जिस वक्त अग्नि पीड़ित परिवार रोटी कपड़ा और मकान के लालायित थे, एन मोके पर अग्नि पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए युवा क्रांति फाउंडेशन के अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ़ बौआ यादव पीड़ितों के सर छुपाने के लिए प्लास्टिक के त्रिपाल एवं साड़ी, गमछी, फ्रॉक, लूंगी, खाने के सामानों में चूड़ा मुड़ही के साथ पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचे । पीड़ित परिवारों को खाने पीने से लेकर के सर छुपाने तक के सभी सामानों की तत्काल आपूर्ति युवा क्रांति फाउंडेशन के अध्यक्ष श्वेत कमल द्वारा की गयी।
मौके पर विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया, जन संघर्ष समिति संयोजक संतोष कुमार उर्फ सिंटू, दीपक कुमार, राजू कुमार, जापानी कुमार, बाबू साहब आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
मिली राहत: युवा क्रांति फाउंडेशन की ओर से अग्निपीड़ितों को दी गई तत्काल सहायता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 25, 2018
Rating:

No comments: