बड़ा हादसा: सिंहेश्वर मेला ग्राउंड के सब्जी मंडी में लगी आग से 25 दूकान ख़ाक, 80 लाख रुपये मूल्य की क्षति का अनुमान
मधेपुरा जिले के
सिंहेश्वर में शुक्रवार की रात लगभग 2 बजे मेला ग्राउंड के पास स्थित सब्जी मंडी
आग लगने से लगभग 80 लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया ।
80 लाख रुपये की क्षति का अनुमान
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर के मेला ग्राउंड में न्यास कार्यालय के समीप स्थित सब्जी बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब दुकानों से अचानक ही आग की लपटें उठने लगी । दो घंटे तक अफरातफरी का महौल रहा जिसमें वहाँ स्थित लगभग 25 दुकानदारों की दुकानें जल कर राख हो गई । जिसमें लगभग 80 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है । जिसमें मनोज चौधरी का बर्तन दुकान में 10 लाख की क्षति तो सोहन भगत के किराना दुकान में 20 लाख की क्षति का अनुमान है । सोहन भगत के यहाँ तो रात में ही एक ट्रक किराना का सामान गुलाबबाग मंडी से आया था । वहीँ मोहन भगत के किराना दुकान की भी लगभग 10 लाख रूपये मूल्य

पूरबा हवा ने
किया आग में घी का काम
रात में आग की
भयावहता देखते ही बनती थी । चल रही पूरबा हवा के झोंके आग में घी का काम कर रहे थे
। आग की सूचना पर दमकल घटनास्थल पर पहुंची । आग बुझाने में दमकल विभाग के कर्मचारीयों
के पसीने छूट गये. दमकल का पानी खत्म होने पर फिर पानी भर कर लाया गया । शिवगंगा
में भी सीढी निर्माण कार्य के कारण पानी खाली था ।
(रिपोर्ट: डॉ. आई. सी. भगत. उप संपादक)
बड़ा हादसा: सिंहेश्वर मेला ग्राउंड के सब्जी मंडी में लगी आग से 25 दूकान ख़ाक, 80 लाख रुपये मूल्य की क्षति का अनुमान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 05, 2018
Rating:

No comments: