मधेपुरा शहर मे बड़ी घटना को अंजाम देने आ रहे
हथियार के साथ चार बदमाश
को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी घटना को टाल दिया । बदमाशों के पास से एक
लोडेड पिस्तौल सहित चार जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है जबकि एक
स्कार्पियो भी जब्त
किया गया ।
एक लोडेड पिस्तौल सहित तीन पिस्तौल, चार जिन्दा कारतूस बरामद
सदर
थाना मे आयोजित पत्रकार सम्मेलन मे डीएसपी वशी अहमद ने कहा कि शनिवार की रात सदर
थाना पुलिस और उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि शहर मे शराब की एक बड़ी खेफ आ रही है । सूचना पर
सदर थाना पुलिस पुलिस पदाधिकारी और उत्पाद विभाग पदाधिकारी ने संयुक्त
रूप से शहर के कॉलेज चौक पेट्रोल पंप से बेला घाट जमाने वाले रास्ते
पर रात वाहन चेकिंग शुरू
की.
रात 12:45 बजे के आसपास बेला घाट की ओर से एक उजली
रंग की बिना नम्बर
की स्कार्पियो आने पर टीम ने रोका.
गाड़ी मे चालक सहित चार युवक सवार थे. चारों की तलाशी ली तो मोबाइल फोन बरामद हुआ लेकिन जब गाड़ी की तलाशी ली गई
तो गाड़ी में छुपाकर
रखे एक लोडेड पिस्तौल सहित तीन पिस्तौल, चार जिन्दा कारतूस बरामद किये गए ।
शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे
एसडीपीओ
ने बताया
कि पूछताछ में गिरफ्तार
युवक में गाड़ी
चालक मिठाई
के वार्ड 6 के संजीत
कुमार, शहर के वार्ड 5
के विमल कुमार, शहर के वार्ड 8
का ब्रजेश कुमार, मिठाई का पुंजित कुमार
के रूप मे पहचान हुई । उन्होने बताया
कि गिरफ्तार युवक शहर मे कोई बड़ी घटना को अंजाम देने आ रहे थे लेकिन पुलिस ने
उनके के मंसूबे को विफल कर दिया है ।
कुमार, शहर के वार्ड 5
के विमल कुमार, शहर के वार्ड 8
का ब्रजेश कुमार, मिठाई का पुंजित कुमार
के रूप मे पहचान हुई । उन्होने बताया
कि गिरफ्तार युवक शहर मे कोई बड़ी घटना को अंजाम देने आ रहे थे लेकिन पुलिस ने
उनके के मंसूबे को विफल कर दिया है ।उन्होने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. फिलहाल जांच मे पता चला कि साहुगढ़ के राजा यादव गिरोह के विरोधी गिरोह का बदमाश है.
वाहन
चेकिंग मे उत्पाद अधीक्षक
शैलेन्द्र कुमार चौधरी, अनि महेश कुमार यादव,
संजीव कुमार, उत्पाद
अवर निरीक्षक अविनाश कुमार, सअनि अरूण कुमार सिंह, सन्तोष कुमार दीक्षित, रोहित कुमार सिंह शामिल
थे ।
पुलिस ने एक बड़ी घटना को किया विफल, हथियार के साथ चार बदमाश धराये
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 13, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 13, 2018
Rating:


प्रत्यक्षदर्षियों ने बताया कि 5 अपराधी पकड़ाये थे पर एक को रास्ते मे छोड़ दिया गया। क्योंकि वो मधेपुरा थाना का दलाल है।
ReplyDelete