हत्या
और लूट के एक अंतरजिला बदमाश
को मधेपुरा पुलिस
ने शनिवार की शाम गिरफ्तार कर सुपौल पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार बदमाश दो वर्षो से फरार चल
रहा था।
नाटकीय ढंग से किया गिरफ्तार
एसडीपीओ वशी अहमद ने बताया कि सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज पुलिस ने सदर थानाध्यक्ष को सूचना दी कि दो वर्षो से फरार हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट का वांछित बदमाश मघेपुरा मे शरण ले रखा है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने बदमाश की तलाश शुरू की । शनिवार को सूचना मिली कि फरार बदमाश को भीरखी पुल के पास देखा गया है. थानाध्यक्ष ने तत्काल पुलिस बल को भेजा और बड़े नाटकीय ढंग से भीरखी पुलिस के पास के किसी का इंतजार कर रहे फरारी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया ।
एसडीपीओ
ने बताया
कि फरार बदमाश
त्रिवेणीगंज थाना कांड 227/16 हत्या और कांड 395/17, आर्म्स एक्ट का फरारी था. गिरफ्तार बदमाश को त्रिवेणीगंज
पुलिस को सौंप दिया गया है । गिरफ्तार अपराधी तिराहा गांव का रूपेश कुमार है ।
सुपौल जिले के हत्यारोपी बदमाश को मधेपुरा पुलिस ने शहर से नाटकीय ढंग से किया गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 13, 2018
Rating:

No comments: