झूले में रखकर बेचता था: रॉयल स्टैग की दो बोतल शराब बेचते कारोबारी धराया

बिहार सरकार के द्वारा शराब माफियाओं पर भले ही शिकंजा कसा जा रहा है मगर शराब माफिया अभी भी हर इलाके में किसी न किसी रूप में सक्रिय हैं, हालांकि मधेपुरा जिले में इनकी लगातार गिरफ्तारी हो रही है.

मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में शराब व्यवसाइयों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की संध्या गस्ती में थानाध्यक्ष राजेश कुमार टू को गुप्त सूचना मिली कि गम्हरिया वार्ड नंबर 7 निवासी मंगल राम शराब लेकर झूला में बेचता है. इसके बाद थाना अध्यक्ष दलबल के साथ राम टोला के समीप वोडाफोन टावर के बगल में पहुंचे जहाँ मंगल राम विदेशी शराब रॉयल स्टैग की 375 ml की 2 बोतल शराब लेकर बेच रहा था. पुलिस को देखते ही मंगल भागने लगा पर पुलिस के द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ा गया. पूछने पर मंगल ने बताया कि सुपौल जिला के चौघडा के किसी व्यक्ति से शराब लेकर बेचता है. मौके पर उपेंद्र सिंह, राजीव रंजन, भुनेश्वर प्रसाद, तेजनारायण मंडल आदि मौजूद थे.
 
झूले में रखकर बेचता था: रॉयल स्टैग की दो बोतल शराब बेचते कारोबारी धराया झूले में रखकर बेचता था: रॉयल स्टैग की दो बोतल शराब बेचते कारोबारी धराया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 19, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.