स्कूली बच्चों की रैली को दिखाई हरी झंडी, बाइक सवारों को फूल देकर किया जागरूक

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज मधेपुरा में जिला पदाधिकारी तथा जिला परिवहन पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्कूल के बच्चों की रैली निकाली गई. 

जिला परिवहन पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अब्दुल रज्जाक ने बताया कि 23 अप्रैल से लगातार जिले में  कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और 30 अप्रैल तक जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि यातायात के नियमों का पालन सदैव किया जा सके. बताया कि इसके लिए अमन कुमार, आपदा प्रबंधन के मुख्य प्रशिक्षक को निदेशित किया जा चुका है और जिले भर में प्रसिद्ध मुख्य जगहों पर नुक्कड़ नाटक तथा गोष्ठी का आयोजन कर लोगों जागरूक कर रहे हैं. मौके पर अधिकारियों ने बिना हेलमेट के कई मोटरसायकिल सवारों को फूल देकर उन्हें सुरक्षा के लिए हेलमेट तथा अन्य यातायात नियमों की याद दिलाई.

रैली में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, हॉली क्रॉस स्कूल, रासबिहारी हाई स्कूल, केशव कन्या गर्ल्स स्कूल, एसएनपीएम इंटर स्तरीय स्कूल, मिड्ल स्कूल आदि के बच्चों ने भाग लिया जबकि मौके पर साथ में मोटर यान निरीक्षक निशांत कुमार, आपदा प्रबंधन प्रभारी पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा अमन कुमार मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन सह सर्वेयर नाव अधिनियम बिहार भी मौजूद थे.
स्कूली बच्चों की रैली को दिखाई हरी झंडी, बाइक सवारों को फूल देकर किया जागरूक स्कूली बच्चों की रैली को दिखाई हरी झंडी, बाइक सवारों को फूल देकर किया जागरूक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 26, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.