14 अप्रैल 2018
चुनावी मैदान में हमेशा जीतने वाले मुखिया अमरदीप यादव हारे जिन्दगी की जंग
चुनावी मैदान में हमेशा जीतने
वाले मुखिया अमरदीप यादव आखिरकार जिंदगी से जंग लड़ते लड़ते हार गए ।
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के अंतर्गत हरिपुरकला मुखिया के निधन से पंचायत में छाई शोक की लहर ।
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के अंतर्गत हरिपुरकला मुखिया के निधन से पंचायत में छाई शोक की लहर ।
मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत
हरिपुरकला पंचायत के मुखिया दिग्धी निवासी अमरदीप यादव का देहांत आज पटना संजीवनी
अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. बताया जाता है
कि अमरदीप यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे पिछले दिनों इलाज के लिए पटना
गए हुए थे. इसी क्रम में इलाज के दौरान
शनिवार को दिन के 3:00 बजे अपराह्न देहांत हो गया. अत्यंत लोकप्रिय रहे मुखिया
अमरदीप यादव के निधन की खबर सुन पंचायत में शोक का लहर छा गई है।