मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानपुर के
प्रांगण में शुक्रवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
मधेपुरा एसडीओ संजय कुमार निराला ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया.
उनके स्वागत में स्वर सविता स्कूल के
छात्रा छात्राओ ने राष्ट्रगीत गान से स्वागत किया. इस दौरान एसडीओ श्री निराला ने
इस राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजन
के लिए मधेपुरा हैंडबॉल एसोसिएशन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि राज्य
स्तरीय प्रतियोगिता करा कर मधेपुरा क्षेत्र के युवा युवतियों को इस प्रतियोगिता से
प्रेरणा मिलेगी. साथ ही प्रतियोगिता में
बाहर से जितने खिलाड़ी आए हुए हैं सबको धन्यवाद ज्ञापन किया।
उसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने
अपने-अपने विचार रखे। इस प्रतियोगिता में पुरुष खिलाड़ियों में नवादा सारण पटना सिवान
से खिलाड़ी आये हुए हैं जबकि बालिका खिलाड़ियों में गोपालगंज, सारन, पटना, बक्सर,
सिवान तथा मुंगेर से खिलाड़ी आए हुए हैं।
मौके पर डॉ. विजय कुमार बिमल, भाजपा नेता, घैलाढ पूर्व प्रमुख सियाशरण यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि
डॉक्टर वीके आर्यन, भतरंधा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, महानन्द ठाकुर,
उमेश यादव, अरुण कुमार यादव, दीपक प्रकाश,
रंजन राजू, नन्दन यादव, सुमन कुमार, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.
मधेपुरा: राज्य स्तरीय तीन दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 07, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 07, 2018
Rating:

