हमसफ़र एक्सप्रेस 10 अप्रैल से, मधेपुरा में कॉमर्शियल स्टॉपेज (देखें समय सारणी)

बहुप्रतीक्षित हमसफ़र एक्सप्रेस आगामी 10.04.2018 को सुबह 05.40 बजे कटिहार से दिल्ली के लिए शुरुआत होगी, जो पूर्णिया, मधेपुरा एवं सहरसा होते हुए दिल्ली तक चलेगी, जिसका उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जायेगा | 


मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने आज पीयूष गोयल, रेल मंत्री से मिलकर लौटने के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति निजी सचिव अजय कुमार जायसवाल के हवाले से जारी कर बताया कि बिहार के लिए पहली अत्याधुनिक ट्रेन हमसफ़र एक्सप्रेस होगी, जो खासकर कोशी एवं सीमांचल के वासियों के लिए शानदार तोहफा होगा | इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा मधेपुरा में स्थापित रेल विद्युत् इंजन कारखाना का उदघाटन किया जायेगा एवं उसी दिन मधेपुरा रेल विद्युत् इंजन कारखाना से निर्मित रेल विद्युत् इंजन राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा | 

मधेपुरा सांसद की ओर से कहा गया कि रेलवे के द्वारा बिहार में मधेपुरा के साथ-साथ मढ़ौरा (छपरा) में भी डीजल रेल इंजन कारखाना का शिलान्यास किया गया था, आज स्थिति यह है कि मढ़ौरा (छपरा) डीजल रेल इंजन कारखाना परियोजना बंद होने के कगार पर है, लेकिन मधेपुरा रेल विद्युत् इंजन कारखाना,जो 20000 करोड़ के लागत से तैयार हुआ है आज देश में निर्मित पहला विद्युत् इंजन देश को देने जा रहा है, जो 12000 हॉर्स पॉवर का रेल विद्युत् इंजन का निर्माण करने वाला देश का पहला रेल विद्युत् इंजन कारखाना है | आने वाले अगले 10 सालो में झारखण्ड के जमशेदपुर को पीछे छोड़ते हुए मधेपुरा विशाल आद्योगिक नगर के रूप में जाना जायेगा, जोकि सिर्फ कोशी ही नहीं बल्कि समस्त बिहार के लिए गौरव की बात होगी | 


सांसद ने कहा कि मै पिछले कई सालों से लगातार राजधानी एक्स.को सहरसा होते हुए चलाने की मांग रेल मंत्री करता रहा हूँ, लेकिन काफी कोशिश के बाद तकनीकी समस्या (कटिहार एवं सहरसा में इंजन बदलने) के कारण राजधानी एक्स. को सहरसा, मधेपुरा के रास्ते नहीं चलाया जा सका, लेकिन रेल मंत्री जी के द्वारा कोशी वासियों के समस्या को देखते हुए दोरंतो एवं हमसफ़र गाडी का सौगात देने की आश्वासन दिए थे, उसी के मद्देनजर आज हमसफ़र की सुविधा मिली, लेकिन आज हमने रेल मंत्री जी से पुन: मिलकर सहरसा से दोरंतो गाडी चलाने की मांग रखी | साथ ही सहरसा से फारबिसगंज, बनमनखी से बिहारीगंज अमान परिवर्तन तथा कुर्सेला से बिहारीगंज नई रेल लाइन के निर्माण में समुचित राशि आबंटन सहित कई मुद्दों पर बात हुई | कहा गया कि बातें सकारात्मक रही | 

हमसफ़र एक्सप्रेस के सम्बन्ध में उपलब्ध समय सारणी के मुताबिक़ दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर इसका ‘कॉमर्शियल स्टॉपेज’ होगा, जानकारों के मुताबिक़ जिसका अर्थ है कि ट्रेन का ठहराव तो यहाँ होगा परन्तु इंटरनेट या टिकट काउंटर पर फिलहाल यहाँ से रिजर्वेशन उपलब्ध नहीं हो सकेगा. टिकट इंटरनेट पर सहरसा से या सहरसा जंक्शन से लिया जा सकता है.
(नि.सं.)
हमसफ़र एक्सप्रेस 10 अप्रैल से, मधेपुरा में कॉमर्शियल स्टॉपेज (देखें समय सारणी) हमसफ़र एक्सप्रेस 10 अप्रैल से, मधेपुरा में कॉमर्शियल स्टॉपेज (देखें समय सारणी) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 04, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.