
इसमें सिर्फ बीएनएमयू क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले
तीन जिलों मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल के कौंसिल मैम्बर भाग लेंगे। इस आशय का निर्णय शनिवार को
विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव समिति के अध्यक्ष सह प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली की
अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
बैठक में सदस्य-सचिव सह डीएसडब्लू डॉ. योगेन्द्र प्रसाद यादव,
मुख्य चुनाव अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र कुमार सिंह,
पुस्तकालय के प्रोफेसर इंचार्ज डाॅ. अशोक कुमार सिंह एवं
पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम:
1. प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन :
03 मई 2018 (अपराह्न 3 बजे)
2. प्रारूप मतदाता सूची पर आपत्ति : 04 मई 2018 (अपराह्न 1 बजे)
3. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन : 04
मई 2018 (अपराह्न 4 बजे)
4. नामांकन प्रारूप जमा करना : 05 मई
2018 ( पूर्वाह्न 11 बजे -अपराह्न 2 बजे)
5. वैध प्रत्याशियों की सूची : 05 मई
2018 ( अपराह्न 4 बजे)
6. प्रत्याशियों की नाम वापसी : 05 मई
2018 ( अपराह्न 4 बजे-अपराह्न 4.30 बजे)
7. प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची : 5 मई 2018 ( अपराह्न 5 बजे)
8. मतदान : 8 मई 2018 ( पूर्वाह्न 8 बजे-अपराह्न 2 बजे)
9. मतगणना : 8 मई 2018 ( अपराह्न 3 बजे से)
BNMU: फिर रहेगी गहमागहमी, छात्र संघ चुनाव 8 मई को
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 28, 2018
Rating:
