नहीं हुई थी ट्राइल रूम में छेड़खानी, छात्रा ने किया अभद्र व्यवहार से इनकार

मधेपुरा जिले में धेपुरा-सुखासन पथ के पुल के पास शनिवार को एक युवक द्वारा एक छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करने की अफवाह के बाद  छात्रा ने इस घटना को नकार दिया है  


जबकि सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है ।

पुलिस ने
ताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि 2 बजे दिन के आसपास एक छात्रा पढाई कर मधेपुरा से गांव जा रही थी कि सुखासन पुल के पास अचानक वर्षा होने लगी तो छात्रा वर्षा से बचने के लिए नदी तट पर बने ट्रायल रूम मे घुस गयी. इसी दौरान बाइक सवार युवक भी उसी ट्रायल रूम मे घुस गया और रूम को बंद करने लगा तो छात्रा ने रोक दिया । वर्षा समाप्त होने पर आसपास के घटना को देख रहे  लोग जमा होने लगे और अच्छी खासी भीड़ जमा हो गयी और छात्रा के साथ छेड़खानी का अफवाह तेजी से फैलने लगी. इसी बीच किसी घटना की सूचना थाना को  दी. थाना ने तत्काल कमांडो और पुलिस ल के साथ घटनास्थल स्थल पर पहुंचकर छात्रा और युवक को थाना लाया
पुलिस ने
ताया कि छात्रा ने घटना की जानकारी देते  युवक द्वारा अभद्र व्यवहार करने की घटना से इंकार किया । उन्होने कहा कि छात्रा के घर वालों को सूचना देकर बुलाया गया और छात्रा को घर भेज दिया गया ।  युवक ने पूछताछ मे कहा कि अचानक पानी से बचने के ट्रायल रूम मे शरण लेने गया था. युवक सहरसा जिले के सौरबाजर का रहने वाला बताया है, युवक की जांच की जा रही है । युवक पुलिस हिरासत में  है ।

मालूम हो कि एसपी कुमार आशीष के पिंक ब्रिगेड दस्ता के लगातार कार्रवाई से शोहदे सड़क पर कम नजर आ रहे हैं. उन्हे खौफ है कि अगर पुलिस के हत्थे चढ़े तो खैर नही है ।
दूसरी ओर कोई घटना न हो इसके लिए पुलिस भी पूरी तरह एलर्ट है ।
नहीं हुई थी ट्राइल रूम में छेड़खानी, छात्रा ने किया अभद्र व्यवहार से इनकार नहीं हुई थी ट्राइल रूम में छेड़खानी, छात्रा ने किया अभद्र व्यवहार से इनकार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 28, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.