
जुलूस विश्वविद्यालय से निकल कर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, पार्वती महाविद्यालय से गुजरते हुए कॉमर्स कॉलेज जाने के बाद शहर के सभी चौक
पर जा कर छात्र कार्यालय मधेपुरा में समाप्त हुआ. प्रदेश उपाध्यक्ष ई० हिमांशु शेखर ने
अपने बुलंद आवाजो से सभी शहर वासियो का स्वगात,
अभिनन्दन व धन्यवाद ज्ञापन किया. जुलूस में प्रमुख चेहरों में विजयी उम्मीदवार थे, जो एक फूलों से सजी जीप में घूम रहे थे।
मौके पर जाप जिला अध्यक्ष मोहन मंडल,
प्रदेश
उपाध्यक्ष अशोक बाबू, महिला सेल जिला अध्यक्ष श्रीमती नूतन
सिंह, नगर अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव, आशीष कुमार, अनिल अनल,
कार्यालय सचिव
देवाशीष पासवान, कार्यालय उपसचिव शैलेन्द्र कुमार यादव, छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश, प्रदेश महासचिव दीपक यादव, विश्वविद्यालय
उपाध्यक्ष पिन्टू यादव, छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया
प्रभारी ई० मुरारी कुमार, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, रामप्रवेश कुमार, परणीत कुमार, पतरघट प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार,
शुशांत, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, विकाश कुमार राजा, सतीश जी,
भानु प्रताप, देवराज आदि मौजूद थे.
छात्र संघ चुनाव में सफलता पर जन अधिकार छात्र परिषद का निकला विजय जुलूस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 15, 2018
Rating:
