बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष
जीतन राम माँझी आगामी 17 मार्च को मधेपुरा पहुँच रहे हैं. मधेपुरा जिला के ‘हम’ के
नेता तथा कार्यकर्ताओं में उनके आगमन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है.
श्री मांझी के आगमन को लेकर जिले में तैयारियां तेज है और लोगों को उनके
कार्यक्रम में पहुँचने के लिए प्रचार गाड़ी के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. हिन्दुस्तानी
अवाम मोर्चा (से०) के जिला अध्यक्ष शौकत अली प्रचार की अगुआई करते दिखे और नेताओं
तथा कार्यकर्ताओं का एक जत्था भी उनके साथ था.
जिला अध्यक्ष शौकत अली ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री
मांझी के आगमन पर हम प्रचार गाड़ी से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उनका कहना था कि श्री
मांझी गरीबों की आवाज उठाने वाले नेता हैं. सूबे में इन दिनों विकास का काम पूरी
तरह ठप्प है. टोला सेवक, विकास मित्र, वित्त रहित शिक्षक समेत कई ऐसे पद पर लोग
काम कर रहें जिन पदों को नियमित किये जाने की आवश्यकता है. राज्य में सामान्य शिक्षा
प्रणाली, सफाई आयोग, अनुसूचिटी जाति, जनजाति, दलित, अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को
छात्रवृत्ति, न्यायपालिका में आरक्षण समेत कई दर्जन ऐसे मुद्दे हैं, जिनको लागू
करने की आवश्यकता है. हम अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे.
श्री अली ने कहा कि हम जिले के कई गावों में प्रचार गाड़ी लेकर जा रहे हैं और निश्चित
रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मांझी को सुनने और समर्थन देने बड़ी संख्यां में लोग
पहुंचेंगे.
मौके पर जिला अध्यक्ष शौकत अली के साथ शम्भू प्रसाद मंडल, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष,
मधेपुरा, किरण मंडल, महिला जिलाध्यक्ष, मधेपुरा, अनिषा यादव, महिला प्रखंड
अध्यक्ष, मधेपुरा, मीरा पासवान, महिला जिला उपाध्यक्ष, मधेपुरा, सुमित्रा देवी,
महिला प्रखंड अध्यक्ष, घैलाढ़, नूर आलम, अकलियत जिला अध्यक्ष, मधेपुरा, रामजी
ऋषिदेव, जिला सचिव, मधेपुरा, राजकिशोर ऋषिदेव, प्रखंड अध्यक्ष, मधेपुरा, मनिका
ठाकुर, महिला प्रखंड अध्यक्ष, सिंहेश्वर, गया सिंह, प्रखंड अध्यक्ष, सिन्हेश्वर,
काजल कुमारी, जिला संगठन, मधेपुरा, सुरेन्द्र ऋषिदेव, जिला संगठन, मधेपुरा समेत
बड़ी संख्यां में कार्यकर्ता मौजूद थे.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माँझी 17 मार्च को होंगे मधेपुरा में, तैयारियाँ तेज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 11, 2018
Rating:
