
प्रशासन की पहल पर पुन: नये शिवलिंग की विधि विधान पूर्वक स्थापना कर मंदिर
निर्माण भी शुरू कर दिया गया है ।
रविवार की सुबह ज्योंहि लोगों कॊ उक्त मंदिर के शिव लिंग तोड़ कर
फेंकने की
जानकारी मिली, वे
आक्रोशित हो गये । मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष और फ़िर एस पी विकास कुमार ने आक्रोशित
लोगों कॊ समझाया और उपद्रवियों कॊ गिरफ्तार करने का न सिर्फ आश्वासन दिया बल्कि
गिरफ्तार भी कर लिया । इस दौरान सड़क जाम कर आक्रोश भी प्रकट किया गया । लेकिन
संदिग्धों की गिरफ्तारी से आक्रोश ठंढा भी गया ।

डीडीसी मुकेश कुमार और एस डी ओ संजय कुमार निराला ने जन सहयोग से न सिर्फ विधि
विधान पूर्वक नये शिवलिंग की स्थापना करवा दिया बल्कि मंदिर के पूर्ण निर्माण के
लिये सामग्रियां भी उपलब्ध करवा दिया । जिलाधिकारी मु सोहैल ने पूरे मामले की
मॉनीटरिंग करते हुए स्थिति कॊ पूरी तरह नियंत्रित कर लिया ।
इस दौरान उस मुहल्ले के आम लोगों ने भी सहयोग किया और धार्मिक माहौल कॊ
बिगड़ने नही दिया । लिहाजा मधेपुरा कॊ जलाने की कोशिश करने वालों के मंसूबे पर
पानी फ़िर गया ।
शिवलिंग तोड़कर साम्प्रदायिक उपद्रव फैलाने की कोशिश हुई नाकामयाब
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 11, 2018
Rating:
