
इस मौके पर थानाध्यक्ष के० बी० सिंह ने सड़क सुरक्षा को जानकारी देते हुए सड़क पर चलने के दौरान डेढ़ दर्जन आवश्यक जानकारी देते हुए बाइक चालक को गाड़ी पर दो से अधिक व्यक्ति नहीं, वैधानिक चेतावनी, हैलमेट पहनने, स्कूल के पास धीरे गाड़ी चलाने, कार चलाने के क्रम में सीट बेल्ट लगाने आदि की जानकारी दी ।
थानाध्यक्ष ने इस मौके पर जागरूकता अभियान को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा आज के जीवन मे काफी महत्वपूर्ण है भारत मे प्रति वर्ष डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में होती है, जो सभी युद्धों से ज्यादा है ।
उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटना मे प्रति 40 मिनट में एक व्यक्ति की मौत होती है । सड़क दुर्घटना के जांच में पता चला कि सबसे अधिक मौत शराब पीकर वाहन चलाने मे हुई है । वैसे शराब बंदी के बाद सड़क दुर्घटना मे काफी कमी आई है । इसके अलावे 78 प्रतिशत सड़क दुर्घटना मानवीय भूल के कारण हुई है । इसके लिए यातायात के नियमन की जानकारी होना जरूरी है ।
उन्होंने आम लोगों और वाहन चालक को यातायात नियमों की सही जानकारी का पालन कर अपने बहुमूल्य जीवन को सुरक्षित रखने की सलाह दी ।
इस
मौके पर कमांडो हेड बिपिन कुमार ने
बिना हैलमेट के बाइक चालक, जो तत्काल हैलमेट खरीदने
सक्षम नहीं थे,
को अपने द्वारा 9 हैलमैट
खरीद कर पहना कर इस चेतावनी
के साथ रवाना किया कि वे नियमित हैलमेट पहन कर बाइक चलाने निकले ।
इस मौके पर अनि अरूण कुमार, कमांडो हेड विपिन कुमार, अमन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे।
बाइक चालकों को पुलिस ने दिया फूल और दी यातायात और सड़क सुरक्षा की जानकारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 26, 2018
Rating:
