अपनी सक्रियता और कर्मठता से मधेपुरा के लाखों लोगों के चहेते कमांडो
हेड विपिन कुमार सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना मे गम्भीर रूप से घायल
हो गए. दुर्घटना में उनके पैर
और सर में चोटें आई
हैं.
उन्हें तत्काल एक
नर्सिंग होम मे भर्ती किया गया जहाँ
पैर में प्लास्टर और सर में स्टिच के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया ।
मालूम
हो कि मंगलवार को पुलिस सप्ताह के समापन समारोह के मौके पर भव्य सांस्कृतिक
कार्यक्रम होना था. उसी
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एक स्कूटी से जा रहे थे कि अचानक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया गया कि दुर्घटना
मे पैर की
हड्डी खिसक गया और सर मे गम्भीर चोट आई. तत्काल डा० उजित राजा के नर्सिंग होम में भर्ती किया गया । घटना की सूचना मिलते एसपी विकास
कुमार, एएसपी राजेश कुमार सहित
कई पुलिस पदाधिकारी नर्सिंग होम पहुंचे
और उनका हाल चाल लिया ।
कमांडो
विपिन के दुर्घटना होने के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम
और होली समारोह एसपी ने रद्द कर दिया, वैसे इसकी अधिकारी
पुष्टि नही हुई है ।
कमांडो हेड श्री कुमार के दुर्घटना होने की खबर मिलते उनके थाना आवास पर रात से मिलने वालो का तांता लगा रहा, लोगों ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की ।
मधेपुरा के कमांडो हेड विपिन कुमार सड़क दुर्घटना में घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 28, 2018
Rating:
