सुशान्त स्मृति युवा प्रतिभा प्रतियोगिता का प्रथम चरण बड़े उत्साह के बीच
स्थानीय टी. पी. कालेज मधेपुरा में सम्पन्न हुआ ।
नशा मुक्ति से सम्बधित विषय पर
स्थल चित्रकारी बाल विवाह: कारण और निवारण विषय पर निबन्ध लेखन और सामान्य ज्ञान
प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।
कार्यक्रम संयोजक रंगकर्मी बिकास कुमार ने बताया चार सौ से अधिक माध्यमिक कक्षा
तक के छात्र-छात्राओ ने प्रतियोगिता में भाग लिया. ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों की
भारी संख्या देखी गयी.
संयोजक ने बताया कि 7 फरवरी को 54
वीं सुशान्त जयन्ती समारोह के अवसर पर
द्वित्तीय चरण की प्रतियोगिता में बिहार का दहेज मुक्ति अन्दोलन विषय पर भाषण और
सुगम संगीत प्रतियोगिता, रानीपट्टी मुहल्ला स्थित कोशी आई० टी० आई मधेपुरा में आयोजित है । वहीं श्रद्धांजलि
अर्पण सह पुस्कार वितरण भी किया जायेगा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने सचिव डा० आलोक कुमार, अध्यक्ष प्रो० योगेन्द्र ना० यादव, डा० जगदीश ना० यादव, दशरथ प्र० सिंह, परमेश्वरी यादव, डा० रवि रंजन कुमार, डा० ओमप्रकाश ‘ओम', आनन्द कुमार, हर्षवर्द्धन सिंह राठौर, संजीव कुमार, सांरग तनय, प्रणय कुमार और अंकेश सहित सृजन दर्पण संस्था के रंगकर्मी
सत्यम कुमार, शिवम्
कुमार, सौरभ कुमार, विशाल भारती, बाबुल कुमार अपनी भागीदारी प्रदान की ।
(नि. सं.)
सुशान्त स्मृति युवा प्रतिभा प्रतियोगिता का प्रथम चरण सम्पन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 31, 2018
Rating: