स्वामी विवेकानंद जयंती पर एबीवीपी ने निकाली शोभायात्रा सह संदेश यात्रा

मधेपुरा में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधेपुरा द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती पर शोभायात्रा सह संदेश यात्रा का आयोजन किया गया.

  
इस अवसर पर भाग लेने आए एबीवीपी बिहार के प्रदेश महामंत्री सुजीत पासवान ने नेतृत्व में निकली शोभायात्रा कॉलेज चौक से पुरानी बाजार, सुभाष चौक, कर्पूरी चौक होते हुए निकली जिसका स्थानीय BP मंडल चौक पर समापन किया गया.

 इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते प्रदेश महामंत्री श्री पासवान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने देश का नाम पूरे विश्व भर में ऊंचा कर गौरवान्वित करने का काम किया है. पश्चिमी सभ्यता के बढ़ते दौर में स्वामी विवेकानंद की प्रासंगिकता बढ़ जाती है. स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत बनाने के लिए के लिए उनके बताए मार्गों पर चलने की जरूरत है. वे देश में गरीबी, अशिक्षा, भूखमरी आदि पर काफी चिंतित रहा करते थे. आज के युवाओं को आगे आकर देश की कुरीतियों के खिलाफ लड़ने की आवश्यकता है.

इस अवसर पर रंजन यादव, राजू जायसवाल, प्रो. दिलीप कुमार, संतोष कुमार राज, नीतीश कुमार, रोहित कुमार, अमोद कुमार, प्रेम कुमार, विश्वजीत, अमित कुमार यादव, रिषभ रंजन, गणेश कुमार पीटर, प्रिंस कुमार, अभिषेक, मोनू कुमार, आकाश कुमार, सौरभ गुप्ता, पिंटू यदुवंशी, रॉकी सिंह, अरविंद यादव, उपेन्द्र कुमार भगत आदि मौजूद थे.
स्वामी विवेकानंद जयंती पर एबीवीपी ने निकाली शोभायात्रा सह संदेश यात्रा स्वामी विवेकानंद जयंती पर एबीवीपी ने निकाली शोभायात्रा सह संदेश यात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 12, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.