IGIMS में सांसद पर मुक़दमे के खिलाफ मधेपुरा में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के द्वारा जाप संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर IGIMS पर ‘आप का सेवक आप के द्वार’ के दौरान मुख्यमंत्री के इशारे पर झूठा मुकदमा के विरोध में प्रदर्शन किया गया.

छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिटटू के नेतृत्व में मधेपुरा के कॉलेज चौक से बस स्टैंड चौक तक आक्रोश मार्च, नारेबाज़ी एवम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.

मौजूद राष्ट्रीय महासचिव सह उपचुनाव प्रभारी जितेंद्र यादव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश ने कहा कि इन मुकदमों से ना कभी हम लोग डरे हैं ना डरेंगे. मोके पर मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर एवम प्रदेश महासचिव दीपक यादव ने कहा कि पप्पू यादव पर जितना भी जुल्म करना है इस निक्कमी सरकार को, वो कर ले. पप्पू यादव ही एकमात्र गरीबों के मसीहा हैं और वो कुछ भी हो जाये गरीबों की मदद करते रहेंगे.

मोके पर कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, कार्यालय उपसचिव शैलेन्द्र कुमार यादव, नवीन कुमार, प्रदेश सचिव साजिद खान, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष पिन्टू यादव, छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई. मुरारी कुमार, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव, नगर अध्यक्ष विवेक यादव, T P कॉलेज अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, नगर कार्यकारी अध्यक्ष संजीत कुमार आर्य, T P कॉलेज उपाध्यक्ष अमित कुमार, विश्वविद्यालय महासचिव रंजीत, सब्बीर, नगर महासचिव अरमान, P S कॉलेज अध्यक्ष सुशांत, सद्दाम, सलाम अलखोफ, रोशन अलखोफ, सामंत, मयंक, चुन्ना, नितिंश, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी,गौरव, प्रभाकर, नीतीश राज, राहुल रोशन, विकास कुमार राजा, संदीप कुमार, औरनित झा, इरफान, विकाश, एवम दर्जनों छात्र मौजूद थे।
IGIMS में सांसद पर मुक़दमे के खिलाफ मधेपुरा में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका IGIMS में सांसद पर मुक़दमे के खिलाफ मधेपुरा में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 11, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.