मधेपुरा के बिहारीगंज में 69वां गणतंत्र दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया।
प्रखंड कार्यालय में राकेश सिंह, थाना में मुकेश कुमार मुकेश, अंचल में नवीन शर्मा, बा.वि.परि.का.में सुनिता दयाल के अलावे अन्य सरकारी व गैर
सरकारी संस्थाओं में तिरंगा फहराया गया।
इसके अलावे सरस्वती विद्या मंदिर,
शिशु मंदिर, गर्ल्स स्कूल बभनगामा आदि जगहों पर सास्कृतिक कार्यक्रम का
भी आयोजन किया गया जिसका दर्शकों ने भरपूर मनोरंजन किया।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
बिहारीगंज में भी उल्लासपूर्वक मनाया 69वां गणतंत्र दिवस समारोह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 26, 2018
Rating:
