मधेपुरा जिले के घैलाढ़ से घर लौट रहे व्यापारी से बाइक सवार अपराधियों ने
हथियार के बल पर 42 हजार रुपये लूट लिए । 
जानकारी के अनुसार गौडीपुर वार्ड नंबर 6 के पान मशाला के व्यापारी गणेश कुमार सामान बेच कर घैलाढ़ से
ऑटो से लौट रहे थे । 
लौटने के क्रम में हसनपुरा के पास हथियार से लैस तीन बाइक सवार
ने इनका ऑटो रोक लिया और हथियार के बल पर तगादा में जमा किये 42
हजार रूपये  छीन लिए
। रूपया देने में देरी होने पर हथियार से गणेश के हाथ पर दे मारा जिससे उनका हाथ
घायल हो गया । अपराधियों ने व्यापारी का मोबाइल और बैग भी छीन लिया. पुलिस को इसकी सूचना दी गई है.
देर शाम: अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यापारी से 42 हजार रुपये लूटे 
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 11, 2018
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 11, 2018
 
        Rating: 

