सुपौल। नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नंबर 05 में दबंगों ने वार्ड पार्षद पति की जमकर
पिटाई कर दी। पिटाई से जब उनलोंगों का मन नहीं भरा तो वे लोग उसके पति के सिर में
चाकू मार कर जख्मी कर दिया।
लहू-लुहान अवस्था में तत्काल वार्ड पार्षद पति उमेश ठाकुर को परिजनों सदर
अस्पताल में भर्ती कराया। जहां वह इलाजरत है।
घटना के संबंध में वार्ड पार्षद शांति देवी ने बताया कि शराबबंदी के तहत सदर थाना
पुलिस उनके वार्ड में बुधवार की रात्रि छापेमारी किया था। इसी को लेकर वार्ड के
दबंगों ने गुरूवार की सुबह यह कह उसके पति को पीटना शुरू कर दिया कि वार्ड में
वार्ड में चल रहे अवैध शराब के कारोबार की सूचना उनके पति द्वारा थाना को दी गयी।
बताया कि मामले को लेकर उसके पुत्र को भी धमकी दी गई है। जिससे वह काफी भयभीत
हैं। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।
दबंगों ने वार्ड पार्षद पति के सिर में मारा चाकू, जख्मी अवस्था में भर्ती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 11, 2018
Rating:
