
लेकिन पुलिस ने चोर का बाइक और ओटो सहित चोरी का माल
भी जप्त कर लिया है ।
जानकारी के अनुसार स्थानीय निर्माणाधीन
मेडिकल कॉलेज मे काम करा रहे एल एंड टी कम्पनी का पिछले तीन साल में लाखों रूपये
का माल चोरी हुआ था । एल एंड टी कम्पनी के एक पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि एक बार फिर चोर कम्पनी की चोरी का माल लेकर ऑटो से पावर स्टेशन के पास आ
रहा है. सूचना सदर थाना को दी गई. पुलिस तत्काल सूचना स्थल
पहुंची तो पुलिस
देखकर सभी लोग फरार हो गए ।
पुलिस ने ओटो तथा एक बाइक सहित
चोरी के लाखों रूपये का माल जप्त कर लिया है ।
एल
एंड टी कम्पनी के प्रशासनिक पदाधिकारी वी वी राव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज
अस्पताल निर्माण कार्य के दौरान पिछले तीन साल में लाखों रूपये के समान की चोरी हुई है ।
पुलिस को पता चला कि कबाड़ी खाना सोनू नाम का युवक का है । पूरे मामला का खुलासा पुलिस के द्वारा होना बाकी है ।
मेडिकल कॉलेज में काम करा रहे कंपनी के चोरी का सामान कबाड़ी दुकान से बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 11, 2018
Rating:
