मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड के मौरा झरकाहा पंचायत के इकराहा चौक पर
शुक्रवार की रात्रि शराब चेकिंग के दौरान दो शराबी को नशे में धुत्त
गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार शराबी युवक 28 वर्षीय कुदंन कुमार पिता प्रदीप सरदार साकिन लालपुर वार्ड नंबर
04
थाना सिहेश्वर और किशोर कुमार पिता सरयुग यादव साकिन भनटा
बाडी वार्ड नंबर 08 थाना लौकही जिला सुनसरी नेपाल को पकड़कर जेल भेज दिया गया।
इस बाबत थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली
कि इकराहा चौक के पास से शराब पियक्कड़ त्रिवेणीगंज से पीकर गुजरते हैं । इसी को
लेकर सीओ शंकरपुर ज्ञान प्रकाश सेराफिम सहित शंकरपुर थाना ए एस आई राजकुमार साह,
हवलदार रंजीत पांडेय, डीएपी जवान रंजन कुमार, जयकुमार पासवान, अवधेश पासवान आदि पुलिस
बल के साथ गए और ब्रेथ एनालाज़र के माध्यम से जाँच किया गया जिसमेँ दो पियक्कड़ को
नशे के हालत में पकड़ा गया और उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया
गया।
ब्रेथ एनालाज़र से जांच में दो शराबी धराए, भेजे गए जेल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 11, 2017
Rating: