मोटरसाइकिल की ठोकर से 5 वर्षीय बालक जख्मी: चालक फरार, सवार धराया

मधेपुरा जिला चौसा थाना क्षेत्र के चौसा हीरो शोरूम के पास तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल की ठोकर से 5 वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि चालक मोटरसाईकिल छोड़ कर फरार हो गया। 


मोटर साइकिल एक सवार पब्लिक के गिरफ्त में आ गया । जख्मी बालक का चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में चल रहा है जिसे खतरे से बाहर बताया गया।

बताया जाता है कि चौसा प्रखंड के चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड न0 6 निवासी आरिफ शाह का पुत्र मोहम्मद अनवर 5 वर्षीय चौसा हीरो शोरूम के पास खेलते खेलते चौसा विजय घाट मुख्य सड़क के किनारे चला गया। लौआलागन के तरफ से तेज गति से आ रही बजाज सी टी हंड्रेड मोटरसाईकिल ने ठोकर मार दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। 

वहां मौजूद लोगों ने जब मोटरसाईकिल की तरफ दौड़ लगाया कि चालक मोटर साईकिल छोड़ भगा लेकिन मोटरसाईकिल के पीछे बैठे युवक को लोगों ने धर दबोचा, जो अपना और मोटर साईकिल चालक का घर लौआलागन बता रहा है। मोटरसाईकिल के नंबर प्लेट सादा है और  मोटरसाइकिल पुरानी लगती है। उधर घायल बालक का उपचार चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में चल रहा था। जहाँ डॉक्टर ने खतरे से बाहर बताया। 
मोटरसाइकिल की ठोकर से 5 वर्षीय बालक जख्मी: चालक फरार, सवार धराया मोटरसाइकिल की ठोकर से 5 वर्षीय बालक जख्मी: चालक फरार, सवार धराया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 11, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.