08 नवम्बर 2017 को नोटबंदी की पहली सालगिरह अभी हाल में ही गुजरी है जिसके
बाद 2000 रूपये के नोट का पदार्पण हुआ, वहीँ मुरलीगंज के नगर पंचायत में ₹ 2000 के
नकली नोट मिलने से बाजार में हड़कंप मच गया
है.
ठेला पर सब्जी बेचने का काम करने वाले एक व्यक्ति को मिलने
के बाद वह सदमें में है। बताया जाता है कि सोमवार की शाम कुछ आलू और फुलगोभी
खरीदने के बाद एक अपरिचित व्यक्ति ने 2000 रूपये का एक नया नकली नोट सब्जी
विक्रेता दिनेश को देकर 100 रूपये मूल्य के उन्नीस नोट बदले में लेकर चलते बने।
दिनेश ने बताया कि 2000 रूपये मूल्य के नकली नोट देखने में ऐसा लगता था कि हमारी
समझ में ही नहीं आया, और हम असली समझ कर उसे रख लिए और जमापूँजी में से बाकी
क्रेता को वापस कर दिए। हमसे धोखे में
सब्जी और पैसा दोनो ही चला गया है। हम तो
दो सौ रूपये रोज कमाते ही हैं, अब हम और हमारे बच्चे दस दिन और कैसे गुजारा
करेंगे, यही चिंता सता रही है.
मधेपुरा: 2000 रूपये मूल्य के नकली नोट मिलने से बाजार में हड़कंप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 28, 2017
Rating: