मधेपुरा जिले मुख्यालय के केशव कन्या उच्च विद्यालय में जिला विधिक सेवा
प्राधिकार, मधेपुरा
की ओर से “डोर
टू डोर”
कार्यक्रम के तहत आज “न्यायालय का जन-जन तक आच्छादान”
विषय पर निबंध प्रतियोगिता सह चित्रकला प्रतियोगिता का
आयोजन किया गया.
जिस कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री
नवीन कुमार ठाकुर,जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश मंडल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) नारद प्रसाद,
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश यादव ने की.
मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नवीन ठाकुर ने सभी
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए “राष्ट्रीय लोक अदालत” के बारे में विस्तृत चर्चा की. इस संदर्भ में उन्होंने कहा
कि जिस किसी भी व्यक्ति का कोई भी वाद/मुकदमा न्यायलय में लंबित हैं उनके लिए “डोर टू डोर” कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं, जिले के सभी प्रखंडों में हमारे पी.एल.भी. घूम-घूम कर
सूचनाएं एकत्रित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज गरीब,
दबे-कुचले लोगों को न्याय नहीं मिल रहा हैं. वे न्याय के
लिए दर-दर भटकते फिर रहे हैं. उनलोगों को न्याय दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा
प्राधिकार, मधेपुरा
संकल्पित हैं. आप हमारे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क करें,
आपको निःशुल्क न्याय प्रदान की जाएगी.
इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापिका विभा कुमारी,
अधिवक्ता मनोज कुमार अम्बष्ठ, समीर आनंद, सहायक निशिकांत, पूर्व पार्षद व समाजसेवी ध्यानी यादव,
शिक्षक डॉ. अमोल कुमार, पंकज कुमार, अरुण कु. आर्य, नारायण कुमार, सज्जन कुमार, पी.एल.भी. रंजू कुमारी, दीपक कुमार, दिवाकर कुमार व अन्य शिक्षक तथा शिक्षिकायें मौजूद थे.
विधिक सेवा प्राधिकार का ‘डोर टू डोर’ कार्यक्रम: निबंध सह चित्रकला प्रतियोगिता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 14, 2017
Rating:
