अब मधेपुरा से सहरसा
के बीच शाम ढलने के बाद चलना भी सुरक्षित नहीं रहा । बीती रात हुई एक घटना से ऐसा
प्रतीत होता है कि ऑटो चालक के मिली भगत से यात्री को रास्ते में ही लूट लिया जाता
है।
मिली जानकारी के
अनुसार बीती रात मधेपुरा के वार्ड नं. 20, ग्रीन पार्क निवासी अमित त्यागी जनहित
ट्रेन पकड़ने के लिए मधेपुरा से ऑटो पकड़कर निकले । ऑटो में तीन और युवक पहले से
बैठे थे । अमित ने बताया कि जैसे ही ऑटो बैजनाथपुर से आगे निकली पटुआहा गांव के
पास चालक ने ऑटो लाईट बंद कर दिया औऱ तेजी से टेम्पू लेकर चिमनी के बगल होते हुए सुनसान जगह पर जाकर रोक दिया. ऑटो में पहले से बैठे युवकों ने चाकू और हथियार दिखाकर अमित के पर्स से दो
हजार रुपये और दो मोबाइल ले लिया। बताया कि एक मोबाइल की कीमत करीब 24 हजार रूपये और दूसरे की कीमत 1500 रुपए थी ।
घटना यह दर्शाती है
कि रात में ऑटो आदि का सफ़र सुरक्षित नहीं है. बस या फिर ऐसे ही ऑटो में बैठें
जिसमें कम लोग न हों.
(नि.सं.)
सावधान! रात में मधेपुरा-सहरसा मार्ग सुरक्षित नहीं, मधेपुरा के युवक से लूटपाट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 21, 2017
Rating:
