मधेपुरा जिले के मुरलीगंज
प्रखंड अंतर्गत कोल्हायपट्टी डुमरिया पंचायत में बीती रात 12:00
बजे भालनी लाल यादव वार्ड नंबर 22
कोल्हायपट्टी डुमरिया निवासी का घर बीती रात आग लगने की वजह
से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.
आग लगने की वजह का
पता अभी तक नहीं चल पाया है । वहीँ पड़ोस में दयानंद यादव और रूबी देवी के घरों
में भी आग लगने के कारण आंशिक क्षति पहुंची है. गौरतलब है कि भलनी लाल यादव के घर
में गेहूं 3 बोरा,
चावल 3 बोरा,
एक चौकी, घर के दरवाजे की किवाड़ और खाना बनाने वाले बर्तन सहित सभी जलकर भस्म हो गए.
मौके पर पहुंचकर पंचायत की मुखिया कविता देवी,
मुखिया प्रतिनिधि राकेश रोशन, प्रखंड प्रमुख मनोज साहब, मुखिया सुनील कुमार बघेला
वार्ड सदस्य रानी देवी तथा अंकेश कुमार उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का
आश्वासन दिया. घटना की सूचना के लिए अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को आवेदन देने की
प्रक्रिया की जा रही थी.
आग लगने से बर्बादी, वजह का पता नहीं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 25, 2017
Rating:
