मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र में कई अलग-अलग जगहों पर लगने वाले दुर्गा पूजा मेला हर्षोउल्लास व उत्साह के
साथ शांति पूर्ण माहौल में सम्पन हो गया।
मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौरा झरकहा पंचायत के सार्वजानिक
दुर्गा मंदिर चौराहा, सोनवर्षा पंचायत के शर्मा टोला सोनवर्षा, बसंतपुर हॉट परिसर, रायभिर छपरिया टोला, रायभीर दुर्गा स्थान, जीतपुर सार्वजानिक दुर्गा मंदिर
प्रांगण में ग्रामीणों के द्वारा दो दिवसीय
भव्य मेला का आयोजन किया गया था।
मेला में जिला प्रशासन की ओर से पुलिस पदाधिकारी और दण्डाधिकारी
की तैनाती की गई थी वहीँ मेला कमिटी के द्वारा मेला में
किसी प्रकार की घटना घटित न हो, इसके लिए मेला कमिटी के सदस्यों को तैनात किया गया
था। मेला की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से भी किया जा रहा था ताकि हरेक गतिविधि पर
आसानी से नजर रखा जा सके.
विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना अध्यक्ष प्रसुंजय कुमार के द्वारा
मोटरसाइकिल कमांडो दस्ता टीम का भी गठन किया गया था जो मेला के दौरान सड़क मार्ग
ओर मेला की निगरानी करते रहे. थाना अध्यक्ष प्रसुनजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी, अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश सेराफीम,
पुलिस पदाधिकारी रामबिलास रमन, राजकुमार साह, सुमंत सिंह, राजू महतो, कृष्ण कुमार मंडल आदि पुलिस बल के साथ मेला के दौरान पूरे थाना क्षेत्र
में मार्च करते देखे गए।
मधेपुरा: शंकरपुर में भी शांतिपूर्ण रहा दो दिवसीय भव्य मेला दुर्गा पूजा मेला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 01, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 01, 2017
Rating:

